एक घंटे में जीता
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने अपना स्वर्णिम सफर जारी रखते हुए रविवार को लगातार 40वीं जीत के साथ सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज टूर्नामेंट में महिला डबल्स खिताब भी अपने नाम कर लिया। सानिया और हिंगिस की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी ने फाइनल में रूस की वेरा दुशेविना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्राइसकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर इस सत्र का चौथा खिताब अपने नाम किया। शीर्ष वरीय इंडो- स्विस जोड़ी ने चार बार अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और एक बार भी विरोधी टीम को ब्रेक प्वाइंट का मौका नहीं दिया। सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला एक घंटे में अपने नाम किया। इस जोड़ी ने इससे पहले ब्रिस्बेन इंटरनेशनल, सिडनी इंटरनेशनल और ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था।
13 खिताब जीते
यह जोड़ी अब तक एक साथ 13 खिताब जीत चुकी है, जिसमें ग्रैडस्लैम की हैट्रिक भी शामिल है। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियो ने महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड बराबरी भी की है। 1994 में बनाए गए प्यूटोरिको की गिनी फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा जेवेरेवा के रिकॉर्ड बराबरी भी की है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि 2012 में इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी की जोड़ी ने लगातार 25 मैच जीते थे। उस दौरान उन्होंने लगातार पांच खिताब (बार्सिलोना, मैड्रिड, रोम, फ्रेंच ओपन और एस-हर्टोगेन्बोश) हासिल किए थे। जिससे यह जोड़ी अपना विजयरथ आगे बढा़ते हुए इन्हें भी पीछे छोड़ गई।
inextlive from Sports News Desk