साधारण पेनड्राइव की तरह भी
सैनडिस्क ने हाल ही में भारत में एक वायरलेस पेन ड्राइव सैनडिस्क कनेक्ट लॉन्च कर दिया है। आज से यह फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू हो जाएगी। ऐसे में अब इस पेन ड्राइव को कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में लगाने की जरूरत भी नहीं होगी। बस इसे कंप्यूटर या लैपटॉप के वाईफाई के जरिए सिस्टम से कनेक्ट कर के सारा डाटा मैनेज किया जा सकेगा। बस इसके लिए लैपटॉप व कंप्यूटर में इन्बिल्ट वाईफाई होना जरूरी है। अगर इन्बिल्ट वाईफाई नहीं है तो फिर इसको बिना कनेक्ट किए एक साधारण पेनड्राइव की तरह लगाकर काम किया जा सकता है। इससे बड़े से बड़ा डेटा आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर किया जा सकेगा। इसमें दिए गए वाई-फाई हॉट स्पॉट से इसमें एक साथ तीन डिवाइसेस का डाटा एक दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है।
ऑटो बैकअप आसानी से
इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें सैनडिस्क कनेक्ट नाम से एक ऐप भी दिया गया है। इस ऐप से पेनड्राइव के फाइल, फोटो और वीडियो का ऑटो बैकअप आसानी से लिया जा सकेगा। सैनडिस्क ने ये वायलेस पेन ड्राइव 16GB की कीमत 2,790 रुपये, 32GB 3,790 रुपये, 64GB 5,490 रुपये और 128GB 9,490 रुपये रखी है। एक बार चार्जिंग के बाद वायरलेस पेनड्राइव से 2Mbps की स्पीड पर एचडी वीडियो को 4.5 घंटे तक आसानी से देखा जा सकता है। इस संबंध में सैनडिस्क का दावा है कि उसकी यह नई वायरलेस पेनड्राइव स्मार्टफोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर् आदि के यूजर्स को जरूर पसंद आएगी।Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk