रूस के बाद भारत
गूगल के एंड्राइड वन से टक्कर के लिए सैमसंग अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम 'ताइजेन' को भारत में टेस्टिंग के लिए लांच करने जा रही है. अभी तक सैमसंग के ताइजेन आपरेटिंग सिस्टम का यूज रूस में हो रहा है. हालांकि कि इसे आगे बढ़ाने की तैयारी में काफी समय से हैं. इस संबंध में कपंनी की प्रवक्ता का कहना है कि हम ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने में भले ही थोड़े लेट हो गए हों लेकिन अब इस पर हमारा पूरा फोकस हैं. इसलिए अब भारतीय बाजार में 10 दिसंबर तक 'ताइजेन' ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो जाएगा. 'ताइजेन' ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन Samsung Z की लिस्ट में शामिल किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सैमसंग ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम से भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी.
क्या खास है इस os में
ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन Samsung Z में होने के साथ ही यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है. Samsung Z 'ताइज़ेन' 2.2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 2.1 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 4.8 इंच (720x1280) रेज़ोल्यूशन वाली HD Super AMOLED स्क्रीन लगाई गई है जो यूजर्स को पसंद आएगी. इसमें 2GB की रैम लगी है. इसके साथ ही 16GB की इंटरनल मेमोरी लगी है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 2600mAh की बैटरी भी लगी है.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk