9.7 इंच की है डिस्प्ले
सैमसंग कंपनी ने अपने इस नये टैबलेट Galaxy Tab S2 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड 5.0 lollipop ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 9.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको ऑक्टो-कोर Mediatek MT6592M प्रोसेसर मिल सकता है। साथ में 3जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32 और 64 जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा नहीं है।
8 एमपी का रियर कैमरा
कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Galaxy Tab S2 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। वहीं इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 2.1 एमपी का होगा। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Galaxy Tab S2 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बैटरी बैक-अप में यह बेहतरीन है. इसमें आपको 4000mAH की बैटरी मिलेगी।
यूजर्स के लिए तोहफा
सैमसंब इलेक्ट्रानिकक्स के आईटी एंड मोबाइल डिवीजन के सीईओ और प्रेसीडेंट शिन का कहना है कि, Galaxy Tab S2 सिर्फ पतला और हल्का टैबलेट तो है ही, इसके साथ ही यूजर्स इसे आसानी से एक्सेस भी कर सकेंगे। प्रोडक्टिविटी फीचर्स के मामले में यह काफी बेहतरीन और आकर्षक है। बताया जा रहा कि, सैमसंग का यह टैबलेट एप्पल iPad को टक्कर दे सकता है।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk