क्या-क्या है फोन में खास
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 4 इंच 480×800 पिक्सल्स डिस्प्ले वाले सैमसंग Z1 टाईजन को 1.2GHz डुअल कोर स्प्रैडट्रम SC7727S प्रोसेसर सपोर्ट कर रहा है. फोन पर 512MB की रैम दी गई है. फोन 3G नेटवर्क, डुअल सिम GPS/A-GPS, GLONASS और 802.11n वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ यूजर्स को लुभाने के लिये तैयार है. इन सबके साथ फोन रन करेगा सैमसंग के खुद के सॉफ्टवेयर टाईजन v2.3 आउट ऑफ द बॉक्स पर. फोन के कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 3.2 मेगापिक्सल्स LED फ्लैश यूनिट के साथ दिया गया है और साथ में है फ्रंट VGA कैमरा भी. इन सभी फैसिलिटीज़ के साथ फोन में दी गई है 1500 mAh की बैट्री.
कहां से मिल सकेगा Z1
टाईजन बेस्ड सैमसंग Z1 स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में बात करें तो अभी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो शुरुआत में इसे ऑनलाइन रीटेलर्स के माध्यम से लिया जा सकेगा, या फिर सैमसंग के खुद के सेल्स नेटवर्क से.
चीन में फरवरी में होगा लॉन्च
फोन की वैरायटी पर बात करें तो ऐसी चर्चा है कि सैमसंग Z1 टाईजन के बाद कंपनी फोन मार्केट में Xiaomi Redmi 1S और Asus Zenfone 4 जैसे फोन्स के टक्कर में और फोन उतारेगी. गौरतलब है कि टाईजन, सैमसंग और इंटेल का को-डेवलप्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो अब गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म की सैमसंग के लिये निर्भरता को पूरी तरह से खत्म करता है. इंडिया के बाद सैमसंग Z1 के फरवरी तक चीन में और 2015 के फर्स्टहाफ तक कोरिया में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.
एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर
Model | Samsung Z1 Smart Phone |
Sim | Dual Sim |
Display | 4 inch WVGA display with 480×800 pixel resolution |
Memory | 512MB of RAM, 4GB of internal memory, expanded up to 32GB via microSD card |
Connectivity | Wi-Fi, 3G support and Bluetooth 4.0. |
Camera | 3 mp rear camera with a 0.3-mp front camera with flash |
OS | Tizen 2.3 OS |
CPU | 1.2GHz dual core processor |
GPU | - |
Battery | 1500 mAh |
Price | Accpected to be Below Rs. 6000 |
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk