अप्रैल से होगी शिपिंग
आपको बताते चलें कि कंपनी ये दोनों हैंडसेट अभी लॉन्च कर देगी, लेकिन इसकी शिपिंग अप्रैल से शुरु होगी. अब ऐसे में 10 दिन पहले लॉन्च करके कंपनी इसके प्रि-ऑर्डर बुक कराना चाहती है. फिलहाल Galaxy S6 दो वर्जन में उतारा जाएगा, जिसमें 32जीबी वाले की कीमत 48,400 रुपये है. वहीं 64जीबी वाले स्मार्टफोन की कीमत 58,800 रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा दूसरे मॉडल Galaxy S6 Edge का 32जीबी वाला 58,800 रुपये मे मिलेगा जबकि 64जीबी वाला 65,700 में आ रहा है. हालांकि कंपनी इसके 128जीबी वाला स्मार्टफोन भी उतारने की तैयारी में है, जिसकी कीमत 73,300 रुपये होगी.
क्या होंगे फीचर्स
Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge में मेटल फ्रेम लगा हुआ है, साथ ही फ्रंट और बैक साइड ग्लॉस बॉडी मिलेगी. वहीं डिस्प्ले की बात करें तो दोनों में 5.1 इंच Quad HD Super AMOLOED स्क्रीन लगी हुई है. इसका रिजॉल्यूशन 2560 X 1440 है. वहीं दोनों हैंडसेट की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 4 से लैस है. इसके अलावा इनमें दो 2.1 GHz और 1.5GHz के क्वॉड कोर प्रोसेसर लगे हुए हैं. मेमोरी पर गौर करें, तो इसमें आपको 3जीबी रैम मिलेगी. वहीं सैमसंग की इन दोनों डिवाइस में एंड्रायड लॉलीपॉप मिलेगा. इसके अलावा 16एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. हालांकि बैटरी बैकअप में थोड़ा डिफरेंस है. Galaxy S6 में 2,550mAh की बैटरी मिलेगी, जबकि Galaxy S6 Edge में 2,600mAh की बैटरी लगी हुई है.
Hindi News from Technology News Desk
Business News inextlive from Business News Desk