सैमसंग एस3 और एस3 मिनी
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस3 और एस3 मिनी को एंड्रॉयड देने से मना कर दिया है. इससे इन फोन्स के यूजर्स प्रॉब्लम फेस कर सकते हैं. लेकिन कंपनी के अनुसार इसने इस कदम को फोन यूजर्स के स्मार्टफोन एक्सपिरियंस को अच्छा बनाए रखने के लिए उठाए हैं.
टेक्नीकल रीजंस ने किया मजबूर
कंपनी के अनुसार इन दोनों फोन्स में 1 जीबी रैम है जिसकी वजह से प्लेटफार्म अपग्रेड होने के बाद फोन की प्रोसेसिंग स्पीड स्लो हो सकती है.
रीजन है सरप्राइजिंग
इंडस्ट्री जानकारों के अनुसार कंपनी का यह रीजन काफी सरप्राइजिंग है क्योंकि एंड्रॉयड किटकैट 1 जीबी से कम रैम वाले फोन्स में भी अवेलेबल है. जानकारों के अनुसार कंपनी अपने यूजर्स को गैलेक्सी एस4 और एस5 परचेज करने के लिए प्रेरित करने के लिए यह स्टेप ले रही है.
Hindi news from Technology news desk, inextlive
Technology News inextlive from Technology News Desk