32GB और 64GB के दो वर्जन

मोबाइल पर वीडियो देखने वालों के लिए यह फोन बहुत अच्छा है। स्क्रीन सइज 5.7 इंच है और इसका रेजोल्यूशन 2560*1440 पिक्सल है। पिक्सल की डेन्सिटी 518 पीपीआई है। इसमें Exynos 7420 प्रोसेसर लगा है। 4 जीबी रैम के साथ दो फोन के दो वर्जन हैं। एक 32GB और दूसरा 64GB। इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं है।

ओएस और कैमरा

मोबाइल से फोटो और वीडियो शूट करने वालों के लिए यह फोन काफी बेहतर है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी के दीवानों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। यह फोन एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस पर रन करता है। इसकी बैटरी की क्षमता 3000 mAh है। कनेक्टिविटी के मामले में यह स्मार्टफोन वाईफाई 802 ए/बी/जी/एन/एसी,ब्लूटूथ 4.2, डुअल बैंड, वाईफाई डायरेक्ट, हॉटस्पॉट, जीपीएस और एनएफसी को सपोर्ट करेगा।

स्पेसिफिकेशन:

Modelsamsung Galaxy Note 5
SimDual
Display2560*1440 quad HD AMOLED display
Memory4gb RAM,Internal-32gb and 64gb
ConnectivityWifi 802.11 a/b/g/n/ac,dual band,Wifi direct,hotspot,GPS,bluetooth 4.2,NFC
Camera16 MP Rear with LED and 5mp front facing camera
OSAndroid 5.1.1 Lollipop
CPUExynos 7420
GPU-
Battery3000mAh
PriceRs.51,400

Technology News inextlive from Technology News Desk