नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में शुक्रवार को Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z फ्लिप की सेल शुरू हुई और कुछ ही मिनटों बाद यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस नए स्मार्टफोन की कीमत 1.10 लाख रुपये है। सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर सुबह 11 बजे गैलेक्सी जेड फ्लिप को पहली सेल के लिए उतारा गया था और एक घंटे से भी कम समय बाद कंपनी ने वेबसाइट पर 'सोल्ड आउट' का मैसेज डाल दिया। बता दें कि गैलेक्सी जेड फिल्प के लिए प्री-बुकिंग को छोड़कर लीडिंग रिटेल आउटलेट्स में भी स्टॉक खत्म हो गया। वहीं, इस नए स्मार्टफोन के लिए सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और लीडिंग रिटेल आउटलेट पर 1,09,999 की फुल पेमेंट के साथ प्री-बुकिंग को स्वीकार किया जा रहा है।
प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों 26 फरवरी से मिलेगा फोन
सैमसंग इंडिया में एक बयान में कहा है कि जिन ग्राहकों ने गैलेक्सी जेड फ्लिप को भारत में प्री-बुक कराया है, उन्हें 26 फरवरी से डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदारों को प्रीमियम 'व्हाइट ग्लव' डिलिवरी का ऑफर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, गैलेक्सी जेड फ्लिप जो दो रंगों- मिरर पर्पल और मिरर ब्लैक में उपलब्ध है, वह 28 फरवरी से फिर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा और इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी।
Samsung Galaxy Z का फीचर
अगर इस नए स्मार्टफोन की फीचर की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप एक फोल्डेबल ग्लास के साथ आता है जिसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है जो एक स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में बदल जाता है। यह एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है, जिसमें एक ई-सिम और एक नैनो-सिम कार्ड स्लॉट है। ई-सिम सेवाएं फिलहाल एयरटेल और Jio नेटवर्क पर उपलब्ध हैं। भारत में, यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 8/256 जीबी मेमोरी कॉम्बिनेशन के साथ आता है।
Technology News inextlive from Technology News Desk