कीमत 350 यूरो रखी गई
सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज में अब एक टैबलेट ए लॉन्च किया है। सैमसंग का यह गैलेक्सी टैबलेट ए देखने में काफी पतला है और इसका एस पेन काफी स्टाइलिस्ट है। सैमसंग गैलेक्सी के इस टैबलेट ए की कीमत 350 यूरो रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट यूजर्स को काफी हद तक पसंद आएगा।इसमें कैमरे क्वालिटी पर भी कंपनी ने विशेष ध्यान दिया है। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 5.0 से लैस इस टैबलेट का साइज 9.7 इंच  है। व्हाइट कलर में आए इस टैबलेट का वजन सिर्फ 487 ग्राम का है। कंपनी ने इस टैबलेट में रियर कैमरा 5 मेगापिक्सेल दिया है। इसके अलावा इसमें फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।

6000 mAh की बैटरी
सबसे खास बात तो यह है कि ग्लैक्सी टैब ए अपने 4:3 ऐसपेक्ट रेशियो तथा समृद्ध एडैप्टिव डिसप्ले से देखने का सर्वश्रेष्ठ अनुभव कराता है। इसमें वीडियो क्वालिटी काफी अच्छी दी गई है। वीडियो की क्वालिटी 1280 x 720 pixels है। ग्लैक्सी टैब ए4जी-एलटीई एनैबल्ड है जिससे इसमें एफडीडी तथा टीडीडी दोनों मोड के लिए कई सारे फ्रीक्वेंसी बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 1024 x 768 का रेजोलूशन दिया गया है। इसके अलावा इसका कनेक्िटविटी सिस्टम भी काफी अच्छा है। इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस आदि कनेक्ट करते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी बैटरी जबर्दस्त दी है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। जो एक अच्छा बैकअप देने की कैपेसिटी रखती है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Samsung Galaxy Tab A

Sim

Display

9.7 inches resolution at 480 x 854 pixels

Memory

16 gigabytes eMMC

Connectivity

GPRS/ Wi-Fi and Bluetooth

Camera

5MP rear camera,2MP front facing camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

Qualcomm Snapdragon 410 quad-core 1.2GHz

GPU

Battery

6000 mAh battery

Price

350 euros

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk