दो वैरिएंट उतारे
स्मार्टफोन निर्माता कपंनी सैमसंग ने अपना सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट लॉन्च किया है। इस दौरान इसने शानदार फीचर्स से लैस दो वैरिएंट उतारे हैं। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी टैब ए 10.1 वाई-फाई और गैलेक्सी टैब ए 10.1 के एलटीई में माइनर सा डिफरेंस हैं। गैलेक्सी टैब ए 10.1 (2016) के एलटीई में सिम कार्ड स्लॉट के साथ आता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि इसके अलावा इनके लगभग फीचर्स ओर स्पेशिफिकेशन एक जैसे हैं। गैलेक्सी टैब ए 10.1 वाई-फाई की कीमत 289 यूरो रखी गई है, जिसकी भारत में कीमत करीब 22,000 रुपये होगी। वहीं गैलेक्सी टैब ए 10.1 के एलटीई की कीमत 349 यूरो यानी की इसकी कीमत 26,500 रुपये है।
ये हैं फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट में 10.1 इंच की डब्ल्यूयूएक्सजीए (1920x1200) टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला है। 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 2 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा इन दोनों में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें 7300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी के जबर्दस्त ऑप्शन दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन:-
Model | Samsung Galaxy Tab 10.1 (2016) |
Sim | … |
Display | 10.1 इंच |
Memory | 16GB |
Connectivity | Wi-Fi, Bluetooth, GPS and micro USB as connectivity options. |
Camera | 8 MP rear camera, 2 MP front facing camera |
OS | Android Marshmallow 6.0 |
CPU | 1.6 GHz |
GPU | |
Battery | 7300mAh battery |
Price | EUR 289 and EUR 349 |
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk