पहले अलग-अलग होने थे लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के यह तीनों हैंडसेट काफी अलग हैं। इनके स्पेसिफिकेशंस में तो काफी अंतर होगा लेकिन सभी में QHD डिस्प्ले मिलेगी जोकि काफी हद तक एप्पल के 3डी टच डिस्प्ले से मिलती-जुलती है। वैसे पिछली रिपोर्ट की मानें तो यह सभी अलग-अलग लॉन्च होने थे लेकिन अब एक ही दिन होंगे।
Galaxy S7 के दो वर्जन
कुछ महीने पहले एक खबर आई थी जिसमें कहा गया था, कि सैमसंग अपनी एस सीरीज के तहत अगला Galaxy S7 स्मार्टफोन 2016 में लॉन्च कर देगा। हालांकि पहले इसके जनवरी में मार्केट में आने की उम्मीद थी लेकिन फिर इसके फरवरी में लॉन्च होने की बात सामने आई थी। सैमसंग Galaxy S7 के दो वर्जन उतारेगा, इसमें कि पहला Snapdragon 820 होगा, तो दूसरा Exynos 8890 chipset के साथ आएगा। रिपोर्ट का यह भी कहना है कि, Galaxy S7 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें कि Cat. 12 LTE chip लगा होगा। जिसके चलते यूजर्स को 600 एमबीपीएस डाउनलिंक स्पीड और 100एमबीपीएस अपलिंक स्पीड मिलेगी।
क्या-क्या हो सकते हैं फीचर्स
अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस नए हैंडसेट को काफी स्मार्ट बनाएगा। यह एंड्रायड मॉर्शमैलो पर रन करेगा। साथ ही इसमें 20एमपी का कैमरा भी मिल सकता है। इसके अलावा Galaxy S7 में USB Type-C port भी होगा। यही नहीं बताया तो यहां तक जा रहा कि, सैमसंग Galaxy S7 का प्राइस पिछले हैंडसेट Galaxy S6 से कम होगा। यानी कि कस्टमर को कम दाम में एक बेहतरीन हैंडसेट मिलने वाला है।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk