फोन की डिजाइन - 8.5/10
सैमसंग ने गैलेक्सी S6 एज प्लस की डिजाइन में गैलेक्सी S6 एज के कई एलिमेंट्स दिए हैं। फोन चार रंगों में मार्केट में आया है। ब्लैक सफायर, गोल्ड प्लैटिनम, सिल्वर टाइटन और व्हाइट पर्ल। इस रिव्यू के लिए गोल्ड प्लैटिनम मॉडल को टेस्टिंग के लिए लिया गया है। फोन पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 बैक पैनल दिया गया है, जो कि इसकी बड़ी खासियत है। इसके कर्व डिस्प्ले को ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। फोन को पकड़ने में इसकी बॉडी जरा स्लिप्री है।   

स्लिप्री बॉडी से जरा संभलकर
इसके दाहिने तरफ आपको पावर और स्टैंडबाई बटन मिलेगा और बाईं ओर आवाज को कम और तेज करने के लिए रॉकर बटन मिलेगा। ये बटन भी घुमाने और छूने के लिए बेहद स्मूथ हैं। इसके टॉप पर सिंगल नैनो सिम कार्ड ट्रे है और बेस में 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है। फोन पर 16 MP का रियर कैमरा दिया गया है, इसके साथ ही इसपर डुअल टोन एलईडी फ्लैश युनिट और रेट सैंसर भी दिया गया है। इसके अलावा फोन पर मैसेज और कॉल अलर्ट के लिए वाइब्रेश्ान मोड जबरदस्त है। फोन के बैक की बात करें तो यूजर को इसकी कर्व डिजाइन का धन्यवाद करना होगा, लेकिन फोन को उठाते समय काफी सावधानी बरतनी होगी। ऐसा इसकी स्लिप्री बॉडी के लिए।

पावरफुल फीचर्स संग हर क्‍वालिटी में बेहतरीन सैमसंग गैलेक्‍सी s6 edge+

फीचर्स (8/10)
सैमसंग ने गैलेक्सी S6 एज प्लस पर अपना खुद का Exynos 7420 SoC का इस्तेमाल किया है। इसपर आपको मिल रहा है ऑक्टा कोर प्रोसेसर, एक क्वाडकोर क्लस्टर क्लॉक्ड 2.1 GHz व क्वाडकोर क्लस्टर क्लॉक्ड 1.5GHz के साथ। फोन के ग्राफिक्स पर गौर करें तो इसपर आपको Mali T760 गाफिक GPU मिलेगा। फोन पर आपको 4 GB की रैम मेमोरी के नाम पर इसपर आपको 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन पर माइक्रोएसडी कार्ड का कोई विकल्प नहीं है। फोन पर एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है। 16 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन पर सिंगर नैनो सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा।

सॉफ्टवेयर (7.5/10)
सैमसंग ने 5.1.1 लॉलीपॉप अपडेट के साथ टचविज़ यूजर इंटरफेस दिया है, जो कि इसको और भी बेहतर बनाता है। अब अगर फोन के नए फीचर्स पर गौर करें तो इसपर आपको एज स्क्रीन और फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। इसकी एज स्क्रीन आपको न्यूज अपडेट और नोटिफिकेशंस को सही से देखने में मदद करेगी। इसके अलावा आप अपनी सुविधा के अनुसार नोटिफिकेशंस को ऊपर और नीचे भी कर सकते हैं। सेट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे कि गैलेक्सी A8 पर करता है। फोन पर आपको मल्टीविंडो मोड भी मिलेगा।

डिस्प्ले (8/10)
सैमसंग अपने इस सेट पर आपको 5.7 इंच का क्वाड एचडी (2560 x 1440 pixel) डिस्प्ले दे रहा है। इसके साथ ही इसपर आपको 515ppi पिकस्ल डेन्सिटी भी मिलेगी। कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 4 का डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन इसे हर तरह के खतरे से बचाकर रखेगा। इसके साथ ही यूजर को इसके अमोल्डेड डिस्प्ले को भी धन्यवाद करना होगा। फोन की स्क्रीन पर मूवी देखना या गेम खेलने में आपको काफी सुखद अनुभव मिलेगा। फोन का कर्व डिस्प्ले काफी अच्छा है। टेकस्ट को स्क्रॉल करके देखने में भी काफी सहूलियत मिलेगी।

परफॉर्मेंस (8.5/10)
सैमसंग का Exynos 7420 चिपसेट 14nm मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस पर आधारित है। इसी के साथ इसपर आपको 4 GB की रैम भी मिलेगी। इसके फुल ऑन परफॉर्मेंसेस पर गौर करें तो ये सच है कि ये फोन सोनी एक्सपीरिया Z3 प्लस और वन प्लस 2 को भी मात देगा। फोन का यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा है। इन सबके अलावा अगर आप फोन पर मल्टी टास्किंग का काम करते हैं तो भी आपको काफी अच्छा अनुभव मिलेगा। फोन का 3.5 mm ऑडियो जैक भी आपकी सुविधानुसार आपकी काफी मदद करेगा। फोन पर 4GB की रैम आपकी मल्टी टास्किंग में काफी मदद करेगा। फोन पर कॉल क्वालिटी काफी अच्छी है। इसके साथ ही कानों में लगाने वाले स्पीकर्स की आवाज भी काफी अच्छी है।

कैमरा (9/10)
सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस पर यूजर को 16 MP का रियर कैमरा मिल रहा है। फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है और f/1.9 अपरचर को सपोर्ट करता है। कैमरे का यूजर इंटरफेस अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कुछ एडवांस है। फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस के नजरिए से इसका कैमरा आपको अच्छा रिस्पॉन्स देगा। दिन की रोशनी, कम रोशनी आदि में भी आप अच्छी फोटो क्लिक कर सकेंगे। फोन से वीडियो शूटिंग भी जबरदस्त होगी। इससे आप फुल एचडी, क्वाड एचडी और अल्ट्रा एचडी वीडियो शूट भी कर सकते हैं। इसके वीडियो की क्वालिटी आपको अच्छा अनुभव देगी।

पावरफुल फीचर्स संग हर क्‍वालिटी में बेहतरीन सैमसंग गैलेक्‍सी s6 edge+

बैट्री लाइफ (8/10)
5.7 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन पर आपको 3,000 mAh की रिमूवेबल बैट्री दी गई है। ये बैट्री सिर्फ एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपके फोन को पूरा दिन चलाएगी। इसपर आप वेब, कॉलिंग, मैसेजिंग, वीडियो और गेमिंग भी कर सकते हैं। वहीं एक ओर ये भी दावा किया गया है कि ये बैट्री 8 घंटे 25 मिनट तक चलेगी, जो भी अच्छी है। ऐसे में फोन को एकबार 100 प्रतिशत चार्ज होने दीजिए और लंबे समय तक फोन पर सुविधाओं का आनंद लीजिए।

निष्कर्ष और कीमत
कुल मिलाकर सैमसंग का ये मॉडल एक अच्छा फोन जान पड़ता है। ऐसे लोग जो फोन पर बड़ी स्क्रीन के शौकीन हैं, वह इसे निश्चिंत होकर खरीद सकते हैं। इसका हार्डवेयर इनोवेशन इसकी यूएसपी है, जो एकदम अलग खड़ी दिखाई देती है। फोन का डिस्प्ले भी बेहतर है और कैमरा भी बेहतरीन है। 57,900 रुपये कीमत पर 32GB वैरिएंट वाला गैलेक्सी S6 एज प्लस अपनी प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देगा। वहीं गैलेक्सी S6 एज स्मार्टफोन 48,000 रुपये कीमत पर 64 GB स्टोरेज, 3GB रैम और 2600 mAh बैट्री के साथ आपको बेहतर सुविधाएं देगा। दोनों फोन का डिजाइन भी बेहतरीन है।
Courtesy By First Post

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk