गुरुग्राम (आईएएनएस)। Samsung ने शनिवार को बताया कि हाल ही में लॉन्च हुई Galaxy S20 सीरीज भारत में 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी और ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन स्मार्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं। Samsung के मुताबिक, भारत में Galaxy S20 स्मार्टफोन की कीमत 66,999 रुपये है, जबकि Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये और Galaxy S20 अल्ट्रा की कीमत 92,999 रुपये होगी। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी बेमॉथ ने स्मार्टफोन पर प्री-बुकिंग ऑफर की भी घोषणा की है। प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को Galaxy S20 6 मार्च, 2020 से मिलेगा।
फोन के साथ आकर्षक ऑफर
Galaxy S20 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक नए Galaxy Buds+ को 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, Galaxy S20+ और Galaxy S20 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy Buds+ केवल 1,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, सैमसंग तीनों में से किसी भी स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर 1,999 रुपये में सैमसंग केयर + भी खरीदने का ऑफर दे रहा है।
तीनाें फोन में अलग-अलग बैटरी
अगर फोन में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, गैलेक्सी S20 कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू, क्लाउड पिंक रंगों में आता है; वहीं गैलेक्सी S20+ कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा कॉस्मिक ग्रे व कॉस्मिक ब्लैक रंगों में आता है। गैलेक्सी S20 सीरीज में 25W फास्ट चार्जर की सुविधा है। S20 में 4000mAh की बैटरी, S20+ में 4,500mAh की बैटरी जबकि S20 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है।
Galaxy S20 का फीचर
Galaxy S20 में 6.2 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X एडवांस्ड डिस्प्ले है। यह फोन 7nm पर आधारित ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी और 12 जीबी का रैम वेरिएंट मौजूद है। वहीं, 128 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Galaxy S20 Plus का फीचर
Galaxy S20 Plus में 6.7 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। यह फोन 7nm पर आधारित 2.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आ रहा है। इसमें 8 जीबी और 12 जीबी का रैम वेरिएंट उपलब्ध है। इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है।
Galaxy S20 Ultra का फीचर
Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। इस फोन में एंड्रॉइड 10 मौजूद है। इसमें 12 जीबी और 16 जीबी का रैम वेरिएंट है। वहीं, इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है।
Technology News inextlive from Technology News Desk