सैमसंग गैलेक्सी में मिलने वाले एंहांस्ड रिजॉल्यूशन ने इसकी बड़ी स्क्रीन के डिस्प्ले की क्वालिटी को बूस्ट किया. इसकी टच स्क्रीन काफी स्मूद और हाइली सेंसेटिव है. इसके अलावा इसमें यूज किए गए प्रोसेसर काफी फास्ट और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेंट्स के साथ आराम से जेल हो जाते हैं.
इस फोन में स्टोरी एल्बम एस, ट्रांसलेटर, एस ट्रैवेल, साउंड एंड शॉट और सैमसंग हब. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ग्लोनास के ऑपशंस पर एनएफसी की गैरमौजूदगी को अनदेखा नहीं किया जा सकता है.
कैमरे में भी कुछ खास अलग देखने को नहीं मिल रहा है. इस फोन में भी गैलेक्सी ग्रैंड वाला ही कैमरा है. इस फोन में इंस्टॉल की गई 2,600एमएएच बैटरी इंडियन स्मार्टफोन यूजर के हिसाब से एफिशियंटली काम करती है.
Key specifications of Samsung Galaxy Grand 2
5.2-inch HD TFT display, 720x1280 pixel resolution
1.2GHz quad-core processor, 1.5GB RAM
Dual-SIM (GSM+GSM)
8-megapixel autofocus rear camera with LED flash, 1.9-megapixel front-facing camera
8GB inbuilt storage, expandable up to 64GB
Android 4.3 Jelly Bean
Technology News inextlive from Technology News Desk