ई-स्टोर पर लिस्ट कर दिया

स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी कोर प्राइम सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम वीई स्मार्टफोन उतार कर धमाका किया है। कंपनी का दावा है कि इस डुअल सिम वाले हैंडसेट में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें सबसे टॉप पर है फोन की मेमोरी। इस स्मार्टफोन में 8जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह स्मार्टफोन आज से कंपनी के इंडिया ई-स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। जिससे स्मार्टफोन यूजर्स इसे यहां से आसानी से खरीद सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए एक्साइटेड यूजर्स को सैमसंग कंपनी नोटिफाई मी का ऑप्शन दे रही है। कंपनी का दावा है कि इसके फीचर्स स्मार्टफोन यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे। कंपनी ने इसकी कीमत 8,600 रुपये रखी है।

4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम

इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डबल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इतना ही नहीं कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम दिए गए हैं। इसके साथ ही इसकी कनेक्िटविटी भी काफी बेहतर है। इसमें 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 तथा माइक्रोयूएसबी आदि सपोर्ट करेंगे। इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 128 जीबी का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk