ऐसी है जानकारी
इसके बाद अब अगर बात फोन के स्पेसिफिकेशंस की करें तो मैटल क्लैड सैमसंग गैलेक्सी A9 पर यूजर को 6 इंच का 1080 x 1920 पिकसल्स रेजोल्यूशन के साथ सुपर अमोल्डेड डिसप्ले मिलेगा। फोन को लेकर लीक हुए जानकारी के अनुसार ये भी बताया गया है कि फोन पर 13 MP का रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
इनके अलावा फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो फोन को पावर देगा 3 GB रैम के साथ 1.8GHz स्नैपड्रैगन 620 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर। फोन की मेमोरी पर नजर डालें तो इसमें यूजर को 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसको माइक्रो एस डी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में यूजर्स को GPS, NFC, FM, Micro-USB 2.0 और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

मिड दिसंबर में ये होंगे लॉन्च
इस महीने कंपनी ने अपनी A सीरीज में तीन मेटल क्लैड हैंडसेट को लॉन्च किया। ये हैं गैलेक्सी A3, A5, A7 स्मार्टफोन। ये स्मार्टफोन्स दिसंबर के मध्य में चीन में उपलब्ध हो जाएंगे। इसके बाद उम्मींद की जा रही है कि फोन मार्केट में भी यूजर्स के लिए आ जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर

Model

Samsung Galaxy A9

Sim

Dual SIM

Display

6.0 inches 1080 x 1920 pixels (~367 ppi pixel density)

Memory

32 GB Internal, 3 GB RAM, microSD up to 128 GB


Connectivity

GPS, NFC, FM radio, Micro-USB 2.0, and Wi-Fi

Camera

13 MP rear camera along with 8 MP front facing camera

OS

Android OS, v5.1.1 (Lollipop), planned upgrade to v6.0 (Marshmallow)

CPU

Quad-core 1.8 GHz Cortex-A72 & quad-core 1.2 GHz Cortex-A53

GPU

Adreno 510

Battery

Non-removable Li-Ion 4000 mAh battery

Price

32,000/-

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk