Galaxy A3
सैमसंग कंपनी के इस नये मॉडल Galaxy A3 स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है। हालांकि अब अगर Galaxy A3 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.5GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.5जीबी की रैम भी मौजूद है। अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने इस नये हैंडसेट Galaxy A3 में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है साथ ही इसमें 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग गैलेक्‍सी a3 और a5 का 2016 मॉडल लीक,देखें तस्‍वीर
Galaxy A5
सैमसंग कंपनी के इस नये मॉडल Galaxy A5 स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है। हालांकि अब अगर Galaxy A5 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.6GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 2जीबी की रैम भी मौजूद है। अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने इस नये हैंडसेट Galaxy A3 में 12एमपी का रियर कैमरा दिया है साथ ही इसमें 4.7एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है। कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk