डुअल-बूट ऑपरेटिंग सिस्टम
खबरों की मानें, तो सैमसंग ने एक पेटेंट एप्लीकेशन फाइल की है, जिसमें वे एंड्रायड-विंडोज हाईब्रिड सिस्टम पर वर्क कर रहे हैं. इसके चलते कंपनी दोनों ओएस पर चलने वाला स्मार्टफोन तैयार करेगा. वैसे यह कॉन्सेप्ट कोई नया नहीं है. पिछले 10 सालों से डेस्कटॉप सिस्टम पर डुअल बूट सिस्टम एक्सेस किया जा रहा है. वहीं टैबलेट में भी इसे यूज किया जा चुका है. आपको बताते चलें कि, आसुस भी अपने पैडफोन में यह कान्फिगेरेशन दे चुका है. अब सैमसंग इसे स्मार्टफोन में लाकर नया चेंज करना चाहती है.
लेनेवो भी कर चुका है तैयारी
गौरतलब है कि, CES 2011 में लेनेवा ने IdeaPad U1 हाई-डिफिनेशन स्लेट का एनाउंसमेंट किया था. जिसमें कि यूजर्स को एंड्रायड एप्लीकेशन के साथ-साथ फुल विंडोज 7 का भी एक्सपीरियंस मिलेगा. वैसे इन दिनों विंडोज अपने नए वर्जन विंडोज 10 पर फोकस्ड है और उसे अच्छा बनाने के प्रयास में है. फिलहाल सैमसंग का यह नया प्रोजेक्ट काफी हद तक स्मार्टफोन मार्केट में खलबली मचा सकता है. अभी तक कोई स्मार्टफोन ऐसा नहीं बना, जो दोनों ओएस पर रन कर सके.
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk