कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' कल यानी 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई। इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर विक्की हर रोल में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं। इसी का एक सबूत उनकी फिल्म सैम बहादुर है, जिसमें वो एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आऐं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी फैंस को बेशक काफी ज्यादा पसंद आई, बावजूद इसके फिल्म पहले दिन धुंआधार कमाई करने में नाकाम रही। सैकनलिक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत से सिर्फ 6.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड 8.40 करोड़ का ओवरआल कलेक्शन किया है।
View this post on Instagram
एडवांस बुकिंग में भी फुस्स रही फिल्म?
इस शुक्रवार थिएटर्स में एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुईं। पहली विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' और दूसरी रनबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल'। दो बिग स्टार फिल्मों का सेम डे रिलीज होना मेकर्स के लिए एक चिंता की बात हो सकती है। बता दें कि, इस फिल्म 'सैम बहादुर' की एडवांस बुकिंग रिलीज के एक हफ्ते पहले यानी 25 नवंबर को ही शुरू हो गई थी और इन छह दिनों में फिल्म ने कमाल की कमाई कर डाली है। सैकनलिक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म 'सैम बहादुर' ने इन छह दिनों में 1 लाख से ज्यादा की टिकट सोल्ड की हैं, जिसके जरिए फिल्म ने अब तक 3.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि अभी फिल्म का फर्स्ट डे और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन आना बाकी है, जिससे पता चलेगा कि फैंस को फिल्म पसंद आई कि नहीं।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk