कानपुर। सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'दबंग 3' की लंबाई ज्यादा होने की शिकायत मिलने पर मेकर्स ने इसे काट कर लगभग नौ मिनट छोटा कर दिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म दो घंटे से अधिक लंबी होने के कारण बोर कर रही थी, इस पर आपत्ति जाहिर करने के बाद अब इसे काटकर छोटा कर दिया गया। इस बारे में ट्रेड एनेलिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में भी जानकारी दी है। 'दबंग 3' इस शुक्रवार 20 दिसंबर को रिलीज हुई है। कहा जा रहा है कि फिल्म में गाने भी ज्यादा होने से भी दिक्कत की बात सामने आयी है।
#Xclusiv: #Dabangg3 trimmed on Day 2... 9 minutes, 40 seconds portions reduced from the run time.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2019
मेकर्स ने लिया फैसला
पता चला है कि 'दबंग 3' के मेकर्स ने फिल्म रिलीज होनो के दूसरे दिन ही फिल्म को नौ मिनट छोटा करने का फैसला कर लिया और थिएटर ओनर्स से तत्काल प्रभाव से एडिटेड वर्जन ही दिखाने के लिए कहा गया है। इन नौ मिनटों में पहले हाफ के करीब आठ मिनट कम हुए हैं जिसमें सलमान और सई मांजरेकर के गाने 'आवारा' के भी सीन्स एडिट करने की बात सामने आयी है। एक और सांग 'नैना लडे़' को भी थोड़ा छोटा किया गया है। जो व्यूअर्स को हंसाने में कामयाब नहीं हुए हैं ऐसे कुछ कॉमेडी सीन भी डिलीट डिलीट हुए हैं।
कमाई हो रही है ठीक
इस बीच खबर है कि 'दबंग 3' ने वीकएंड पर लगभग 73 करोड़ प्लस नेट कमाई कर ली है जो वास्तव में इन स्थितियों को देखते हुए उतनी बुरी भी नहीं है। हांलाकि सामान्य वीकेंड में ये आंकड़ा 85 करोड़ के करीब हो सकता था। फिल्म पर पहले ही डिजास्टर्स और फ्लॉप का लेबल लगाया दिया गया है, लेकिन यह सही नहीं है। यह ट्रेंड सोमवार को बरकरार रहेगा या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन इन हालात के साथ 73 करोड़ का नेट वीकएंड साफ बताता है कि फिल्म कतई फ्लॉप नहीं है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk