(1) किरण बेदी :- फॉर्मर IPS अधिकारी किरण बेदी इस फैसले से नाखुश हैं. किरण बेदी ने शुक्रवार को सलमान की बेल वाले मुद्दे को गलत ठहराया. उनका कहना है कि, सलमान को इतनी आसानी से जमानत देने से यह संदेश गया कि बेहतरीन कानूनी सहायता से एक वीआईपी या अमीर व्यक्ित जेल जाने से बच सकता है. हालांकि बेदी ने इस मामले पर एक ट्वीट भी किया.
(2) एम. वाई. शानवास :- देश की बेहतरीन कानून व्यवस्था के बीच एक सुपरस्टार को आसानी से जमानत मिलने का मुद्दा लोकसभा में भी उठाया गया. शून्यकाल में कांग्रेस के एम. वाई. शानवास ने सलमान का नाम लिए बिना यह बात संसद में रखी. इन्होंने कहा कि, एक मेगा स्टार को दोष सिद्ध के कुछ ही घंटो के भीतर जमानत प्रदान कर दी गई, जबकि देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदी बंद हैं.
(3) सत्यपाल सिंह :- मुंबई के फॉर्मर पुलिस कमिश्नर और वर्तमान बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का कहना है कि, प्रभावशाली इंसान अभी भी सजा से बच जाता है. इसके अलावा सत्यपाल सिंह ने यह भी बताया कि, हमारी न्याय प्रणाली में सभी लोग बराबर है, लेकिन अब लगता है कि गरीब को न्याय नहीं मिलता और यही हमारे तंत्र की सबसे बड़ी खामी है.
(4) साध्वी प्राची :- हिंदू संगठन से जुड़ी साध्वी प्राची हमेशा ही अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं. ऐसे में सलमान के जमानत मामले पर भी प्राची ने कुछ अललग ही सुर अलापे हैं. उन्होंने कहा कि, सलमान को जमानत इसलिए मिली क्योंकि वह खान हैं. इसके साथ ही साध्वी ने यह भी कहा कि, शराब पीकर गरीबों की हत्या करने वालों की जगह जेल में ही होनी चाहिए.
(5) नीलम कटारा :- बहुचर्चित नीतीश कटारा केस में सामने आईं नीलम कटारा ने सलमान को बेल मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि, इस निर्णय से समाज में गलत संदेश जाएगा. नीलम का कहना है कि, इसका मतलब यह है कि आपके पास पैसा और ताकत है, तो आप नशे में भी ड्राइविंग कर सकते हैं.
Interesting News inextlive from Interesting News Desk