मुंबई (ब्यूरो)। हाल ही में क्रिकेट सट्टेबाजी में अरबाज खान का नाम सामने आया, तो 'दबंग 3' को लेकर भी आशंकाओं के बादल गहराने लगे और कयास लगाए जाने लगे कि 'दबंग 3' को बंद किया जा रहा है। 'दबंग' की पिछली दोनों कडि़यों को अरबाज खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी में बनाया है। दोनों में उन्होंने मक्खी किरदार भी किया है, जो चुलबुल पांडे (सलमान खान) के सौतेले भाई हैं। 'दबंग 2' का निर्देशन भी अरबाज ने खुद किया था। 

सट्टेबाजी में अरबाज खान का नाम आने के बाद सलमान खान की टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 'दबंग 3' बंद नहीं होगी, लेकिन यह संभावना है कि अब इसके निर्माण से अरबाज खान को दूर कर दिया जाए और 'दबंग 3' सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी में बने। 

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में सट्टेबाजी में शामिल होने की बात स्वीकार कर चुके अरबाज खान अब पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। केस की जांच आगे बढ़ी, तो उनकी प्रोडक्शन कंपनी भी संकट में घिर सकती है। ऐसे में यह रास्ता सोचा जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर 'दबंग' के ब्रैंड को सलमान खान की कंपनी ले ले। 

'दबंग 3' के लिए बतौर निर्देशक प्रभुदेवा के नाम की घोषणा हो चुकी है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा के लिए माना जा रहा है कि वे रज्जो के किरदार में बनी रहेंगी। 2019 में ईद पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' आएगी, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफर कर रहे हैं।

 

मुंबई (ब्यूरो)। हाल ही में क्रिकेट सट्टेबाजी में अरबाज खान का नाम सामने आया, तो 'दबंग 3' को लेकर भी आशंकाओं के बादल गहराने लगे और कयास लगाए जाने लगे कि 'दबंग 3' को बंद किया जा रहा है। 'दबंग' की पिछली दोनों कडि़यों को अरबाज खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी में बनाया है। दोनों में उन्होंने मक्खी किरदार भी किया है, जो चुलबुल पांडे (सलमान खान) के सौतेले भाई हैं। 'दबंग 2' का निर्देशन भी अरबाज ने खुद किया था। 

सट्टेबाजी में अरबाज खान का नाम आने के बाद सलमान खान की टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 'दबंग 3' बंद नहीं होगी, लेकिन यह संभावना है कि अब इसके निर्माण से अरबाज खान को दूर कर दिया जाए और 'दबंग 3' सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी में बने। 

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में सट्टेबाजी में शामिल होने की बात स्वीकार कर चुके अरबाज खान अब पुलिस के रडार पर आ चुके हैं। केस की जांच आगे बढ़ी, तो उनकी प्रोडक्शन कंपनी भी संकट में घिर सकती है। ऐसे में यह रास्ता सोचा जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर 'दबंग' के ब्रैंड को सलमान खान की कंपनी ले ले। 

'दबंग 3' के लिए बतौर निर्देशक प्रभुदेवा के नाम की घोषणा हो चुकी है, जबकि सोनाक्षी सिन्हा के लिए माना जा रहा है कि वे रज्जो के किरदार में बनी रहेंगी। 2019 में ईद पर सलमान खान की फिल्म 'भारत' आएगी, जिसका निर्देशन अली अब्बास जाफर कर रहे हैं।

अरबाज खान ने कुबूले खुद पर लगे आरोप, पांच साल से कर रहे थे आईपीएल में सट्टेबाजी

'दबंग 3' से पहले इन पांच फिल्मों में सलमान खान दिखा चुके हैं पुलिस ऑफिसर का जलवा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk