कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपने स्टारडम के साथ-साथ अपनी ह्यूमैनिटी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 3 दशक से ज्यादा का टाइम हो गया है। इस टाइम में सलमान ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं है। सलमान ने ज्यादातर फिल्मों में लीड रोल प्ले किया है। मगर कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिसमें सलमान ने कैमियो किया। सलमान की ज्यादातर फिल्में एक्शन से भरपूर होती हैं। जिसे देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। लेकिन एक फिल्म है जिसमें सलमान ने ऐसा रोल प्ले किया है, जिसे करने के लिए कोई एक्टर तैयार नहीं था। जी हां &फिर मिलेंगे&य सलमान के करियर की ऐसी मूवी है जिसमें उन्होंने HIV पेशेंट का रोल किया था। ये पहली बार था जब सलमान ने इस तरह का रोल प्ले किया था।

कोई नहीं करना चाहता था ये रोल
फिर मिलेंगे मूवी के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत सलमान के रोल को लेकर बताया, HIV पॉजिटिव पर्सन का रोल प्ले करने से इंडस्ट्री के लगभग सभी एक्टर्स ने मना कर दिया। सलमान खान अकेले ऐसे एक्टर थे जो ये रोल करने के लिए तैयार हो गए। इस फिल्म में सलमान ने शिल्पा शेट्टी के एक्स लवर को रोल प्ले किया था। सलमान बखूबी जानते थे कि इस मूवी में उनका केवल कैमियो है और इससे उनके स्टारडम पर इफेक्ट पड़ेगा। इसके बावजूद उन्होंने रिस्क लिया और ये रोल प्ले किया।

सिर्फ 1 रूपये था फिल्म का चार्ज
प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने अपनी बातचीत में बताया कि सलमान ने सिर्फ इस रोल को ही एक्सेप्ट नहीं किया बल्कि उन्होंने इस फिल्म के लिए केवल 1 रूपये चार्ज किया था। इस मूवी में सलमान को एक HIV पेशेंट के रूप में दिखाया गया था। जिसकी बीमारी के चलते कुछ दिनों में मौत हो जाती है।
सलमान के बारे में आगे बात करते हुए शैलेंद्र ने कहा, ''उस जमाने में भी सलमान बड़े स्टार थे औऱ आज भी हैं। अब सोचिए उन्हें एड्स पर एक फिल्म करने के लिए कैसे मनाया होगा और वो भी तब जब वह रैंबो, टर्मिनेटर, इंडिया के सुपरमैन जैसे नामों से जाने जाते थे। जब पूरी इंडस्ट्री ने इस रोल को करने से मना कर दिया, तब मैंने सलमान को कॉल किया। हालांकि उनके किरदार की मौत फैंस को अच्छी नहीं लगी, लेकिन इसके जरिये हम वह मैसेज दे पाए, जो देना चाहते थे।''

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk