मुंबई, (मिडडे)। देश भर में बॉक्स ऑफिस पर भारत का पहला दिन रहा। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी स्टारर ये फिल्म फर्स्ट डे ही शानदार 43-45 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है। ट्रेड एक्सपर्टस का कहना है कि भारत का डे 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐतिहासिक रहा है और फिल्म के पास आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बनने का मौका है। हालांकि अभी भारत के ऑफिशियल कलेक्शन के आंकड़े सामने नहीं आये हैं।

तोड़ सकती है सलमान की फिल्म का रिकॉर्ड
अगर अनुमानित कलेक्शन की बात सही है तो ये सलमान खान की ही 2015 में रिलीज़ हुई अब तक की सबसे बड़ी ओपनर प्रेम रतन धन पायो का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इस फेमिली ड्रामा मूवी ने अपने डे 1 पर 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस बीच फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राजेश थडानी ने कहा कि भारत के रिलीज से पहले लगा था कि "यह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच के कारण थोड़ा प्रभावित हो सकती है, लेकिन ऐसा लग रहा है, फिल्म मैच से प्रभावित नहीं हुई है।

bharat box office day 1 collection: जबरदस्त ओपनिंग कर सलमान खान की फिल्म ने किया बॉक्स ऑफिस पर हंगामा


एक्सपर्ट का व्यू है पॉजिटिव
फिल्म को लेकर एक्सपर्टस का रुख खासा पॉजिटिव नजर आ रहा है। अधिकतर का कहना है कि आमतौर पर, ईद और सलमान खान की फिल्म का संयोजन एक "बम्पर ब्लॉकबस्टर" होता है। उन्हें लगता है कि विश्व कप मैच के कारण फिल्म पर कोई प्रभाव नहीं दिखेगा।  वे मानते हैं कि विश्व कप मैच को कम करके देखने की बात नहीं है, लेकिन अभी भी मैचों के मोमेंटम हासिल करने में समय है। वर्ल्ड कप अभी शुरू हुआ है, और टी 20 के टाइम में, लोगों को 50-ओवर फॉरमेट में आने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए लगता है कि मैच 'भारत' के डे 1 कलेक्शन को इफेक्ट नहीं करेगा। एक अन्य थिएटर, ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि सब कुछ कंटेंट पर निर्भर करता है। अगर यह बुरा है, तो नुकसान महसूस किया जाएगा, और यदि यह अच्छा है तो कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा। उनका मानना है कि ईद भारत के लिए टिकट विंडो पर पॉजिटिव असर देने वाली साबित होगी।

मिले हैं अच्छे रिव्यु
क्रिटिक्स ने भी माना है कि सलमान खान ने फिल्म में 60 साल की उम्र तक के पांच अलग-अलग लुक बेहतरीन ढंग से कैरी किए हैं। इनमें से 20वें साल के गैटअप में तो वाकई वे यंग और बहुत अधिक दुबले पतले दिखाई दे रहे हैं। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी, भारत 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का ऑफिशियल अडेप्शन है। फिल्म में सलमान ने 'सुल्तान' और 'टाइगर ज़िंदा है' के बाद तीसरी बार ज़फ़र के साथ का किया है। इसे अतुल अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। भकरत के बाद सलमान जल्दी ही प्रभु देवा की दबंग 3 और संजय लीला भंसाली की इंशाल्लाह में दिखाई देंगे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk