feature@inext.co.in

KANPUR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को एक ट्वीट किया था और उसमें उन्होंने लिखा था, 'वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है। डियर सलमान खान और आमिर खान, ये समय देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है ताकि हम अपने लोकतंत्र और अपने देश को और मजबूती प्रदान कर सकें।'

सलमान खान पीएम मोदी के कहने पर वोटर्स को ऐसे कर रहे प्रेरित,कही ये बात

नौ दिन बाद सलमान ने दिया ये जवाब

सलमान ने ट्वीट कर लोगों से की अपील पीएम के इस ट्वीट पर सलमान ने नौ दिन बाद जवाब दिया है और अपने ट्वीट में लिखा, 'हम लोकतंत्र में रहते हैं और वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है। मैं प्रत्येक वोटर से कहूंगा कि वे वोट करें और सरकार बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें।'

सलमान खान पीएम मोदी के कहने पर वोटर्स को ऐसे कर रहे प्रेरित,कही ये बात

इन फिल्मों में दिखने वाले हैं

इन दिनों सलमान अपनी फिल्म भारत के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में व्यस्त हैं। वहीं सलमान और आलिया दोनों ही बाॅलीवुड के बड़े स्टार्स हैं जो एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आने वाले हैं। सलमान और आलिया की इस फिल्म का नाम है 'इंशाह अल्लाह' जो एक लव स्टोरी होगी। आलिया ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा खुद ही किया।

सलमान-आलिया पहली बार संग करते दिखेंगे रोमांस, भंसाली की इस फिल्म में आने जा रहे नजर

इस दिन से शुरु होगी चुलबुल पांडेेय की दबंगई, तय हुई 'दंबग 3' की शूटिंग डेट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk