1 . बराक ओबामा (यूनाईटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति)
यूएस के प्रेसिडेंट बराक ओबामा प्रतिवर्ष 2,65,38,000 रुपये ($400,000) सैलेरी पाते हैं।
2 . नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष 19,20,000 रुपये सैलरी पाते हैं।
3 . व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रतिवर्ष 99,51,667.50 रुपये ($150,000) सैलेरी पाते हैं।
4 . प्रणब मुखर्जी (भारत के राष्ट्रपति)
भारत के राष्ट्रपति प्रतिवर्ष 18,00,000 रुपये सैलरी पाते हैं।
5 . शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रतिवर्ष 13,42,364 रुपये सैलरी पाते हैं।
6 . डेविड कैमरन (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरून प्रति वर्ष 1,31,61,300 रुपये सैलरी पाते हैं।
7 . मार्क रूट (नीदरलैंड के प्रधानमंत्री)
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट प्रति वर्ष 99,82,361 रुपये सैलरी पाते हैं।
8 . फ्रेंकोइस होलांदे (फ्रांस के राष्ट्रपति)
फ्रांस के राष्टपति होलांदे प्रति वर्ष 1,23,93,788 रुपये सैलरी पाते हैं।
9 . एंडा केनी (टायोसीच) (आयरलैंड के प्रधानमंत्री)
आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी प्रति वर्ष 1,38,54,000 रुपये सैलरी पाते हैं।
10 . रिसेप तईप एरडोगन (तुर्की के राष्ट्रपति)
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप प्रतिवर्ष 1,21,03,168 रुपये सैलरी पाते हैं।
11 . ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय
ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय प्रतिवर्ष 368,51,64,000 रुपये सैलरी पाती हैं।
12 . दिमित्री मेदवेदेव (रूस के प्रधानमंत्री)
रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव प्रतिवर्ष 10,47,23,903 रुपये सैलरी पाते हैं।
13 . हिलेरी क्लिंटन (लोक अध्यक्ष, राज्य के पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री)
पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन प्रतिवर्ष 98,69,44,248 रुपये सैलरी पाती हैं।
14 . बान-की-मून (महासचिव संयुक्त राष्ट्र)
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान-की-मून प्रतिवर्ष 1,39,30,810 रुपये सैलरी पाते हैं।
15 . शिंजो आबे (जापान के प्रधानमंत्री)
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे प्रतिवर्ष 1,34,43,064 रुपये सैलरी पाते हैं।
inextlive from Spark-Bites Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk