साइना नेहवाल का 5 लाख डॉलर प्राइस वाली मलेशिया ओपन वर्ल्ड सुपर सीरीज में शनिवार को सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता वाली करेंट ओलंपिक चैंपियन चीन की ली जुईरेई से हार गयी हैं. वैसे साइना ने उन्हें कड़ी चुनौती देते हुए फर्स्ट राउंड में जीत हासिल की पर उसके बाद वे अपना संघर्ष चालू नहीं रख सकीं.
पुत्रा स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जुईरेई ने तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में साइना को 13-21, 21-17, 22-20 से हराया. साइना की हार के साथ ही मलेशिया ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है.
इससे पहले साइना नेहवाल ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त सुन यू को 21-11, 18-21, 21-17 से हराते हुए मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. जुरेइ ली ने पैर की चोट की वजह से वर्ल्ड सुपर सीरीज और इंडियन सुपर सीरीज में भाग नहीं लिया था.
Hindi News from Sports News Desk