साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और ओवरऑल तीसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं.  उन्हें फाइनल में विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन से तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था. इससे उनका यह खिताब जीतने का सपना टूट गया था.  साइना इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर थीं, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह तीसरे स्थान पर पहुंच गईं और उपविजेता बनने के बाद वह दूसरे पायदान पर आ गई गईं हैं. इस मुकाम पर आने के बाद वे काफी खुश हैं और उन्होंने कहा कि ऑल इंग्लैंड के बाद उन्हें पता था कि इस सप्ताह वे दूसरे स्थान पर आ जायेंगी. साइना ने अपने फैंस से वादा किया कि और मेहनत करके वे नंबर वन बनने की कोशिश करेंगी.

लगभग सभी भारतीय शटलर्स की रैंकिंग सुधरी
इस बीच पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में भारत के किदांबी श्रीकांत एक स्थान के सुधार केसाथ अपनी सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप अपने 12वें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि एचएस प्रणय दो स्थान के सुधार के साथ 19वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चोट के कारण ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर रहीं पीवी सिंधु महिला सिंगल्स रैंकिंग में नौवें स्थान पर बरकरार हैं. महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी तीन स्थान के सुधार के साथ 22वें से 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk