स्टार बैंडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल अपना नाम पद्म अवॉर्ड के लिए न भेजे जाने से बहुत डिस्अप्वाइंटेड हैं. सेंट्रल र्स्पोटस मिनिस्टरी ने 2014 के पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए रेसलर सुशील कुमार का नाम तो होम मिनिस्टरी को रिक्मेंड किया है लेकिन साइना को इग्नोर कर दिया है. इसी बात पर साइना ने अफसोस करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर कमेंट किया कि र्स्पोटस मिनिस्टरी ने उनका नाम नहीं भेजा है, ये देखकर वो हर्ट हुई हैं. उन्हें 2010 में पद्मश्री से ऑनर किया गया था. रूल्स के अकॉर्डिंग 5 साल के बाद ही दूसरा पद्म अवॉर्ड मिल सकता है, इस साल उनके 5 साल पूरे हो चुके थे.
I saw the news in Times of india about the Padma awards and I was really sad to see that my name was not sent to Ministry of home affairs
— Saina Nehwal (@NSaina) January 2, 2015
I hope sports ministry look up to this and I will be more than happy if both me and Sushil gets the award as we both won medals in 2012
— Saina Nehwal (@NSaina) January 2, 2015
Olympics . But I think rule is rule for me they said u have to wait for 5 years to get the award .
— Saina Nehwal (@NSaina) January 2, 2015
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने 2014 में पद्म भूषण के लिए अप्लाई किया था, तो मिनिस्टरी ने कहा था कि पांच साल पूरे नहीं हुए हैं इसलिए उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगी. सानिया का मानना है कि इस हिसाब से अगर देखा जाए तो सुशील कुमार को 2011 में पद्मश्री से ऑनर किया गया था और रूल्स के अकॉर्डिंग उन्हें 2016 में ही दूसरा पद्म अवॉर्ड मिल सकता है. साइना का लॉजिक ठीक है लेकिन इसके लिए वेट करना होगा ये देखने के लिए कि होम मिनिस्टरी सुशील कुमार को पद्म अवॉर्ड से ऑनर करने का र्स्पोंटस मिनिस्टरी की रिक्मेंडेशन एक्सेप्ट करने का डिसीजन लेती है या नहीं, क्योंकि 2013 में भी सुशील कुमार को पद्म भूषण देने की रिक्मेंडेशन र्स्पोटस मिनिस्टरी ने की थी, लेकिन उन्हें उस बार ये ऑनर नहीं मिला था. वैसे साइना ने यह भी कहा है कि अगर सुशील के साथ उनको भी पद्म अवॉर्ड मिलता है तो ये उनके लिए खुशी की बात होगी.
Hindi News from Sports News Desk