पहली बाधा पार
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने पहले दौर के मुकाबले में दुनिया की 14वें नंबर की कनाडाई खिलाड़ी मिशेल ली को सीधे गेमों में 21-18, 21-13 से पराजित किया। हैदराबादी खिलाड़ी ने यह मुकाबला मात्र 42 मिनट में आपने नाम किया। दूसरे दौर में शीर्ष वरीय साइना का सामना जापानी खिलाड़ी मिनात्सु मितानी से होगा।पुरुष वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन कश्यप ने स्थानीय खिलाड़ी थॉमस रॉक्सेल को 21-11, 22-20 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया के आठवें नंबर के कश्यप अगले दौर में इंग्लैंड के राजीव आसेफ से भिड़ेंगे, जिन्होंने पहले दौर में थाइ खिलाड़ी तनोगसेक सेनसोमबूनसुक को 21-6, 21-12 से मात दी। श्रीकांत को संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन के तियान हूवेई से 15-21, 21-13, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मुकाबला एक घंटा तीन मिनट तक चला। श्रीकांत की यह दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ इस सत्र में चौथी हार है।
शानदार परफॉर्मेंस से जीता मैच
महिलाओं के वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन मिशेल ने अपने अभियान की शुरुआत 7-3 की बढ़त के साथ की, लेकिन जल्द ही साइना ने लगातार छह अंक जुटाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद दोनों खिलाडिय़ों में एक-एक अंक के लिए संघर्ष हुआ और स्कोर 16-16 हो गया। फिर साइना ने दमदार खेल दिखाते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में साइना ने मिशेल पर कोई दया नहीं दिखाई और पहले 12-5 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम के साथ मैच भी जीत लिया। महिला डबल्स में दिल्ली 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गईं। विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता ज्वाला-अश्विनी ने थाइलैंड की जोंगकोपहान के और राविंडा पी को मात्र 31 मिनट में 21-15, 21-12 से मात दी।
inextlive from Sports News Desk