चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के मैन्स सिंगल्स के फाइनल में दो बार के ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन को हार का मजा चखा चुके श्रीकांत को थाईलैंड के तानोंगसक सेनसोमबूनसक टफ फाइट दी लेकिन फाइनली वह 39 मिनट तक चले सेंकेंड राउंड के मैच को 21-19, 23-21 से जीतने में सक्सेजफुल हुए. वहीं वर्ल्ड में फोर्थ नंबर की रैंकिंग रखने वाली साइना ने जबरदस्त फाइट की और अमेरिका की बीवेन च्यांग को 31 मिनट में 21-16, 21-13 से हरा कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाली. अब साइना को चीन की सिक्स्थ रैकिंग होल्डर ताइपे की ताइ जु यिंग से से अपना नेक्स्ट मैच खेलना होगा.
क्वॉर्टर फाइनल के मैच का ये दिन दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रही सिंधु के लिए अच्छा नहीं रहा और उनको वुमेन सिंगल्स मैच में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 21-17, 13-21, 21-11 से हरा दिया. वैसे सिंधु 2012 अंडर 19 चैंपियनशिप में ओकुहारा को तीन गेम के मैचेस में हरा चुकी हैं लेकिन इस बार उस करिश्मे को रिपीट करने में कामयाब नहीं हो सकीं.
ये है लेटेस्ट रैंक पोजीशन
फुजोउ में चाइना ओपन में मिली टाइटिल विन से श्रीकांत वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन की करेंट रैंकिंग में सिक्स लेबल की जंप लेकर अपने करियर की बेस्ट 10th रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना फिफ्थ रैंक से प्रमोट हो कर वुमेन सिंगल्स रैंकिंग में फोर्थ प्लेस पर पहुंच गई जबकि पी वी सिंधु 10th प्लेस पर ही बनी हुई हैं. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट पारुपल्ली कश्यप 17th जबकि एच एस प्रणय 24th रैंक पर हैं. वुमेन डबल्स में इंडिया की ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा जंप करके 19th रैंक पर आ गई हैं.Hindi News from Sports News Desk