टक्कर का था मुकाबला
लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सायना नेहवाल को अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ी टक्कर मिली. सायना ने इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में जर्मनी की कारिन स्कपासे को 12-21, 21-10 और 21-12 के अंतर से हराया. वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं सिंधु ने हांगकांग की प्यूई यिन यिप को 21-12, 22-20 से हराया. हालांकि सायना की शुरुआत खराब रही और पहले गेम में उन्हें 12-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वर्ल्ड की 7वीं वरीयता प्राप्त सायना ने शानदार वापसी करते हुये विजय प्राप्त की.

सिंधु का रहा जलवा
दूसरी ओर वर्ल्ड की 10वीं वरीय खिलाड़ी सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंद्वी यिन यिप को कोई मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-12 से जीता. इसके बाद हालांकि सिंधु को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने दूसरा गेम 22-20 के अंतर से जीता. इससे पहले बुधवार को ही अश्विनी पोनप्पा और व्लादिमीर इवानोव की भारतीय-रूसी मिक्स्ड जोड़ी को हांगकांग की यून लुंग चान और यिंग सुएत्से ने 30 मिनट में 21-18, 21-18 से हराकर पहले दौर से ही बाहर कर दिया. हालांकि भारतीय-रूसी जोड़ी ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन छोटी-छोटी गलतियों ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

Hindi News from Sports News Desk

 

inextlive from News Desk