मुंबई (आईएएनएस)। एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अपनी मां अमृता सिंह और बहन सारा अली खान के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए COVID-19 में लॉकडाउन के समय का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये जानकारी खुद इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है।
View this post on InstagramA post shared by Ibrahim Ali Khan (@iakpataudi) on Apr 22, 2020 at 5:33am PDT
बुजुर्गों की करें देखभाल
इब्राहिम ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर लिखा कि वे क्वॉरंटीन में हैं ओर इस टाइम का इस्तेमाल अपनी मां और बहन के साथ रिलेशन स्ट्रांग करने के लिए कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें कहा गया था कि अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों खासतौर पर बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। इब्राहिम ने कहा कि COVID-19 संकट के बीच सबसे ज्यादा जरूरत बुजुर्गों का ख्याल रखने की है इसलिए अपने एक्स्टेंड परिवार यानि नेबर के घर में भी कोई एल्डरली पर्सन है तो उसकी सेहत और सुरक्षा के ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यह समय है कि हम बॉन्ड को मजबूत करें और हैश टैग #ShowWeCare के साथ सबको मदद करने के लिए मोटिवेट बी किया।
खुद भी आगे आये
हाल ही में, इब्राहिम ने विराट कोहली और सिद्धान्त चतुर्वेदी जैसी कई सेलिब्रिटीज के साथ शामिल हो कर सीनियर सिटीजन के लिए चल रहे स्वास्थ्य संकट के बीच आवाज उठा कर अपना कंसर्न जाहिर किया था। कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील की थी कि वो अपने एरिया में इस बात की जांच करें कि कहीं किसी बुजुर्ग को मदद की जरूरत तो नहीं है और उसकी उपेक्षा तो नहीं की जा रही। वहीं गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत ने अपनी बिल्डिंग में रहने वाले सीनियर सिटीजंस से मुलाकात करके उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। सिद्धान्त ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को सोशल डिस्टेंसिंग करना जरूरी है इस बारे में जीनकारी भी दी। कोहली, सिद्धांत और इब्राहिम लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे P&G Vicks की पहल को सपोर्ट करें और बुजुर्गों की देखभाल करें।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk