मुंबई (मिड-डे)। Saif Ali Khan की फिल्म जवानी जानेमन का टीजर सामने आया था तो उसे देखकर लगा कि एक्टर एक बार फिर अपने 'कमिटमेंट- फोबिक' रोमांटिक हीरो वाले कम्फर्ट जोन में चले गए हैं। इस तरह के रोल्स उन्होंने हम- तुम (2004) और लव आज कल (2009) जैसी मूवीज में निभाए थे। उन्हें ऐसा करता देख लोगों को चिंता भी हुई। बॉलीवुड से 'ओटीटी' प्लेटफॉर्म पर जाने वाले पहले मेनस्ट्रीम एक्टर बनने का फैसला करके उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई थी ऐसे में उनसे बेहतर की उम्मीद की जा रही थी।


'अभी से मूवी को जज नहीं करना चाहिए'
इस प्रोजेक्ट को चुनने के पीछे की वजह को डिफेंड करते हुए सैफ का कहना है, 'इस मूवी को जेनेरिक समझकर जज करना अभी जल्दबाजी होगी। यहां मेरा किरदार मेरे पहले निभाए किरदारों का ज्यादा उम्र वाला वर्जन है। यह फैमिलियर स्पेस में जरूर है लेकिन एक अलग फिल्म है। इसके ट्रीटमेंट के लिए डायरेक्टर नितिन कक्कड़ को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। मेरा किरदार कैसे बड़ा होते वक्त स्ट्रगल करता है, उसमें काफी ड्रामा और कॉमेडी दिखेगी।'


बेटी के साथ इक्वेशन पर बेस्ड है मूवी
कमिटमेंट से डरने वाले हीरो को बॉलीवुड की रोमांटिक- कॉमेडी मूवीज में काफी बढ़ा- चढ़ाकर दिखाया गया है। 49 साल के सैफ हंसते हुए कहते हैं कि उन्हें ऐसी मूवीज का पोस्टर ब्वॉय माना जाता है। उनके मुताबिक, 'मैं ऐसे शख्स का किरदार नहीं निभा सकता जो अपनी लाइफ को ही न समझ पाए। मैंने यह 20- 30 की उम्र में कर लिया है। यह मूवी महिलाओं के साथ उसके रिलेशनशिप पर नहीं बल्कि उसकी बेटी के साथ इक्वेशन पर बेस्ड है। यह 'पार्टी बॉय', जो बड़ा होने से इनकार करता है और अपनी जिंदगी से प्यार करता है, उसको नीचा नहीं दिखाया जाना चाहिए। नितिन ने एक ऐसा 'प्लेबॉय' क्रिएट किया है जिसे देख कर दया आती है और जो अपनी जिम्मेदारी समझता है। उन्होंने खूबसूरती से दिखाया है कि कमिटमेंट से जुड़ी जो चीज आपको डराती है, शायद वही जिंदगी को बेहतर बनाती है।'

mohar.basu@mid-day.com

Ananya Pandey के पिता बनेंगे सैफ, अगली फिल्म में होंगे 'लफड़ेबाज'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk