features@inext.co.in
KANPUR: सेक्रेड गेम्स शो में फॉर्मर पीएम राजीव गांधी को लेकर किए गए कमेंट्स के बाद कांग्रेस प्रेसिडेंट और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने कहा था, 'मेरे फादर देश के लिए जिए और देश की सेवा करते हुए उन्होंने जान दी थी। किसी फिक्शन वेब सीरीज में किसी किरदार के व्यूज इसे बदल नहीं सकते।'
'सेक्रेड गेम्स' के डायरेक्टर हैं अनुराग कश्यप
इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर जब एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में सैफ अली खान से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें लगता है इंडिया में अपनी राय सामने रखने के लिए किसी की हत्या भी हो सकती है। उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी दूसरी जाति के शख्स को डेट करते हैं, तो इंडिया के किसी हिस्से में आपकी हत्या भी हो सकती है।
'...फिर 'आउट्रेज' करने की बारी मेरी होगी'
मुझे नहीं पता कि आप इंडिया में अपनी सरकार को कितना क्रिटिसाइज कर सकते हैं, इस पर कोई आपकी हत्या भी कर सकता है। बहुत बुरा होगा अगर इस शो को कुछ होता है तो अगर कोई कहता है कि आप इसे नहीं दिखा सकते और 'नेटफ्लिक्स' इसे बंद कर देता तो वहां से 'आउट्रेज' करने की मेरी बारी शुरू होगी।'
बोलने की आजादी की अहमियत
सैफ बोलने की आजादी के दोनों पहलुओं को अच्छी तरह समझते हैं। उनका कहना है कि इसके इस्तेमाल को लेकर किसी की अप्रोच ही डिफ्रेंस पैदा करती है। सैफ ने बताया, 'लोग लंदन में डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहां के मेयर ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि वे जो करें, शांति से करें। 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' अच्छी चीज है पर किसी शो को बंद करने की बातें बहुत भयानक लगती हैं। आप किसी को नाराज न करने के लिए जारी की गईं गाइडलाइन्स को फॉलो करके कोई मूवी नहीं बना सकते।' सेक्रेड गेम्स शो में फॉर्मर पीएम राजीव गांधी को लेकर किए गए कुछ कमेंट्स के चलते हाल ही में कांग्रेस पार्टी के मेंबर्स ने इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
फायदे के लिए होता है विरोध
इस शो को लेकर हो रहे विरोध पर सैफ ने कहा, 'कुछ लोग हर चीज में माइलेज लेने की कोशिश करते हैं। वे इस इंतजार में रहते हैं कि कोई कुछ ऐसा बोले जिसे पॉलिटिकली मैनिपुलेट किया जा सके। एक एक्टर होने के नाते मेरे लिए जरूरी है कि बाकी चीजों की परवाह किए बिना मैं एक क्रिएटिव जर्नी का हिस्सा बनूं। अगर एंटरटेनिंग कंटेंट तैयार करने के पीछे नियत अच्छी है तो किसी को नाराज करने की बात सेकेंड्री हो जाती है। हां, अगर उसने सच में किसी को ठेस पहुंचाई तो मामला अलग हो जाता है। पर कोई अगर उससे फायदा लेने की कोशिश कर रहा है तो हमें इसके बारे में सोचना होगा। लोग हमेशा अटेंशन पाने की कोशिश करते हैं और इसका सबसे आसान तरीका है मूवी या मूवी स्टार्स पर अटैक करना।'
मामले की अगली सुनवाई 19 को
बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि शो के डायलॉग्स के लिए एक्टर्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। शो के सभी आठ एपिसोड्स एयर किए जा चुके हैं। कुछ नया एयर नहीं किया जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें: एकता कपूर की इस वेब सीरीज का मुख्य हिस्सा होंगे रवि किशन, पहली बार करते दिखेंगे ये काम
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk