पाबंदी लगाना भी बेहद जरूरी
कभी कोई हिंदू महिलाओं को दो बच्चे तो कभी कोई चार बच्चे पैदा करने की सलाह देता है. इसके पीछे मुख्य कारण यह प्रतीत होता है कि हिंदू संगठन हिंदुओं की घटती जनसंख्या को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. इसी क्रम में अब हिंदू महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवा ठाकुर ने बयान दिया है. उपाध्यक्ष देवा ठाकुर कल हरियाणा में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आज हिंदुओ की संख्या घटती जा रही है. आज मुसलमान एवं ईसाइयों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इन दोनों धर्मों के लोग हमारे देश में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में साफ है कि इस दिशा में सोचना होगा और इस पर पाबंदी लगाना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि अब इन पर अकुंश लगाने के लिए केंद्र को आपातकाल लगाना होगा और उनकी नसबंदी करानी होगी, क्योंकि नसबंदी के जरिये ही इनकी आबादी पर कंट्रोल पाया जा सकता है.
ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें
देवा ठाकुर का कहना है कि इन दोनों धर्मों की बढ़ती जनसंख्या से देश के भविष्य पर संकट छायेगा. हिंदुओ के लिये आगे काफी परेशानियां आयेगीं. इतना ही नही इस दौरान उन्होंने भी बाकी नेताओं की तरह ही हिंदू महिलाओं को भी बच्चे पैदा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा हिंदू महिलाओं को देश के लिये सोचना चाहिए. इसके लिये उनका पहला कर्तव्य बनता है कि वे ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें. वे जितने ज्यादा बच्चे पैदा करेंगी देश में हिंदओं की संख्या बढ़ेगी. इससे सिर्फ देश में ही नहीं बल्िक दुनिया में हिंदुओ का दबदबा कायम होगा, और दुनिया के दूसरे देश हिंदुस्तान के आगे कमजोर साबित होंगे. गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महराज जैसे कई नेता हिंदू महिलाओं को बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुके हैं.
Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk