1. क्या आपको पता है पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह मैच 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।
2. इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला रन ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज चार्ल्स बैनेरमैन ने बनाया था।
3. सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जो सबसे पहली बार थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए गए थे। 14 नवंबर 1992 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। मैच के दूसरे दिन सचिन 11 रन पर खेल रहे थे, तभी वह रन आउट हो गए। यह फैसला थर्ड अंपायर ने किया था।
4. विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हुए। लेकिन टेस्ट मैच में पहली गेंद पर छक्का मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। साल 2012 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए गेल ने यह कारनामा किया था।
5. ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉनल्ड ब्रेडमैन ने अपने करियर में सिर्फ 6 छक्के ही मारे।
6. इंडिया एकमात्र ऐसी टीम है। जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर का वर्ल्डकप जीता है। पहला वर्ल्ड कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में, दूसरा 2007 में धोनी की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप और तीसरा साल 2011 में धोनी की कप्तानी में 50 ओवर का वर्ल्डकप जीता।
7. वीवीएस लक्ष्मण ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं। जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले लेकिन कभी भी वर्ल्डकप का एक मैच नहीं खेला।
8. सैफ अली खान के दादा इफ्तीखार अली खान पटौदी एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं। जिन्होने टेस्ट मैच दो देशों से खेला हो। उन्होनें भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम से टेस्ट मैच खेला हुआ है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk