ब्रिसबेन (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दुनिया के सात महानतम बल्लेबाजों की एक लिस्ट बनाई। इस लिस्ट में क्लॉर्क ने उन क्रिकेटरों को शामिल किया, जिनके साथ कभी न कभी उन्होंने मैच खेला। सात बेस्ट बल्लेबाजों की इस सूची में दो भारतीय खिलाडिय़ों को भी जगह मिली। ये भारतीय कोई और नहीं, बल्कि भारत के दो सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं। इन दोनों को क्लॉर्क ने टॉप 7 बेस्ट बैट्समैनों में चुना।
कौन-कौन है लिस्ट में
क्लॉर्क की इस लिस्ट में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के अलावा अन्य पांच खिलाड़ी हैं ब्रायन लारा, एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा। क्लार्क जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी 20 आई खेले हैं। उनका कहना है कि, भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर संभवत: तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। क्लॉर्क कहते हैं, "सचिन ऐसे बल्लेबाज रहे जिनको आउट करना काफी मुश्किल होता था। उनकी कोई कमजोरी ही नहीं थी। क्या आपको लगता है कि, सचिन ने कभी कोई गलती की होगी।' मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर के दौरान 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेले और उनके नाम पर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।
सचिन और विराट में एक समानता
2015 वर्ल्डकप जितवाने वाले कंगारु कप्तान माइकल क्लॉर्क ने ने कोहली को तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। क्लॉर्क कहते हैं, 'उनके वनडे और टी 20 रिकॉर्ड अभूतपूर्व हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनकी बादशाहत जारी है।' क्लॉर्क का कहना है कोहली और तेंदुलकर में एक समानता है कि दोनों को बड़े शतक लगाना पसंद हैं। बता दें 39 वर्षीय क्लार्क ने 8,643 टेस्ट रन बनाए, जिसमें 28 शतक शामिल थे। वनडे मैचों में उन्होंने 8 शतकों सहित 7,981 रन बनाए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk