मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने उन क्रिटिक्स को यह मैसेज दे दिया है कि पिक्चर अभी खत्म नहीं हुई है बल्िक पिक्चर अभी बाकी है. वनडे से रिटायरमेंट ले चुके सचिन तेंदुलकर टेस्ट में फॉर्म में वापसी के लिए डोमेस्िटक क्रिकेट खेलने का डिसीजन लिया. सचिन ने बड़ौदा के अगेंस्ट 108 रनों की शानदार इनिंग खेल फॉर्म में वापसी के संकेत दिए. वे पहले दिन सेंचुरी लगाकर बोल्ड आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट मचाएंगे धमाल
टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. हाल ही में इंग्लैंड के अगेंस्ट हुई टेस्ट सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बैट से रन नहीं निकले थे. जिसके बाद उन पर रिटायरमेंट लेने का प्रेशर बन रहा था. उनके आलोचकों ने उन्हें जल्द से जल्द रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी. अब सचिन तेंदुलकर ने शानदार सेंचुरी लगा फार्म में वापसी कर ली है और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट धमाल मचाएंगे.
सचिन लगाएंगे टीम इंडिया की नैया पार
इस समय टीम इंडिया मुश्िकल दौर से गुजर रही है. टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के अगेंस्ट वनडे सीरीज भी बुरी तरह से हार गई है. ऐसे में हर कोई सचिन तेंदुलकर की ओर देख रहा है कि वे टीम इंडिया को मुश्िकल दौर से उबारेंगे. इससे पहले भी जब कभी टीम इंडिया मुश्िकलों में फंसी है सचिन तेंदुलकर ने अपने बैट की धाक से टीम को उबारा है.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk