सचिन तेंदुलकर ने अपने 23 साल के वनडे क्रिकेट करियर में जो रिकॉर्ड बनाए हैं वो तो शायद उन्हें खुद भी याद नहीं होगा. बहुत से ऐसे क्रिकेट लवर्स और सचिन तेंदुलकर के चाहने वाले उनके रिकॉर्ड्स पर खास नजर रखते थे. उन्हें मैच से ज्यादा सचिन के रिकॉर्ड्स की चिंता रहती थी. तभी तो पूरा देश चाहता था कि सचिन तेंदुलकर अपना सौवां शतक पूरा करें. सचिन तेंदुलकर ने वनडे और टेस्ट में 100 शतक लगाए.

अगर उनके वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो ऐसा कोई भी रिकॉर्ड नहीं है जो उनकी पहुंच से दूर रहा है. उन्होंने जितने रिकॉर्ड अपने वनडे करियर में बनाए हैं उससे ज्यादा रिकार्डॅ तोड़े हैं. अब उनके इन रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्िकल नजर आता है.

यहां सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो आने वाले समय में सभी बैट्समैनों के लिए चैलेंज होंगे.

 

1.Longest ODI career - 22 years and 91 days (from December 18, 1989 to March 18, 2012)

2.Most number of runs - 18,426

3.Most hundreds - 49 Most fifties - 96

4.Most matches - 463

5.Most balls faced - 21,392

6.Most runs in World Cup history - 2,278

7.Most hundreds in World Cup - 6

8.Most fifties in World Cup - 15

9.Most runs in a single edition of World Cup - 673 in 11 matches (2003)

10.Youngest Indian to make ODI debut - 16 years, 238 days

11.Most Man-of-the-match awards - 62

12.Most Man-of-the-series awards - 15

13.Most consecutive ODIs for India - 185 (from April 25, 1990 to April 24, 1998)

14.Most centuries in a calendar year - 9 (1998)

15.Fastest to reach 10,000 ODI runs and onwards (11,000 to 18,000)

16.Most hundreds against one team - 9 Vs Australia

17.Most times in nineties - 18

18.Joint record of most World Cup appearances - 6 (1992 to 2011) Javed Miandad 6 (1975 to 1996)

19.Second highest number of World Cup matches played - 45 (Highest 46 by Ricky Ponting)

20.Involved in most century and above stands - 99

Cricket News inextlive from Cricket News Desk