सचिन लौटे वायूसेना दिवस की ओर
पूर्व इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने काफी लंबे अंतराल के बाद भारतीय वायूसेना दिवस में शिरकत की. गौरतलब है कि वायूसेना ने सचिन को 2010 में मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि से नवाजा था. इसके बाद से वायूसेना सचिन को हर साल वायूसेना दिवस पर शिरकत करने का आमंत्रण भेज रही थी लेकिन सचिन ने हर बार इस मौके को छोड़ देना उचित समझा. लेकिन इस बार सचिन अपनी वाइफ अंजली तेंदुलकर के साथ नजर आए. इस मौके पर सचिन ने एयरफोर्स की यूनीफॉर्म पहनी हुई थी.
सचिन को अबसेंट रहने की आदत
सचिन तेंदुलकर द्वारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से सन्यास लेने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब वह अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित को बढ़ाएंगे. गौरतलब है कि सचिन ने पिछले साल राज्यसभा की सदस्यता गृहण की थी. इसलिए सचिन से राज्यसभा में उनकी उपस्थिति अपेक्षित है. लेकिन सचिन ने राज्यसभा में भी अपनी उपस्थित को मैंटेन नही किया है और इसके चलते साथी सांसदों की आलोचनाओं का शिकार हुए हैं. उल्लेखनीय है कि सचिन के सांसद बनते टाईम देश ने उनसे उम्मीद लगाई थी कि उनके राज्यसभा में होने से खेलों के विषय में जरूरी प्रश्न उठाए जा सकेंगे.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk