सोशल मीडिया पर की घोषणा
क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पसंद करने वालों को अब मौका मिलेगा उनकी जिंदगी को बेहद करीब से जानने का। इसके लिए उन्हें देखनी होगी सचिन पर बनने वाली बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'। फिलहाल फिल्म के रिलीज होने में अभी समय है, लेकिन इसका ट्रेलर बहुत हद तक आपके मन में उठ रहे सवालों का जवाब दे जाएगा।
निर्माताओं ने बताया
इसको लेकर फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि आने वाली 13 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। वैसे बता दें कि फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। बीते अप्रैल 2016 में इसके पोस्टर पर से पर्दा उठाया गया था। उस समय फिल्म का पोस्टर खुद सचिन तेंदुलकर ने ही लॉन्च किया था। उसको लॉन्च करते समय उन्होंने खुद ही फिल्म के नाम की भी घोषणा की थी।
पढ़ें इसे भी : वेटिलिफ्टिंग कर विराट ने दिया सबूत, 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेंगे जोरदार वापसी?
आ चुकी है ऑटोबायोग्राफी
फिलहाल इस समय ट्विटर के माध्यम से इस तरह की खबर सुनने को मिल रही है कि 13 अप्रैल को शाम 7 बजे फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी सचिन की ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माई वे' आ चुकी है। इसके बावजूद लोगों की इस नई बायोपिक का बेसब्री के साथ इंतजार है। ऐसा होने के पीछे क्या है कारण। आइए, जानें।
पढ़ें इसे भी : धोनी की बेइज्जती करने वाले को पत्नी साक्षी ने दिया जवाब
इस बार टिकी हैं निगाहें
ये हकीकत है कि इससे पहले सचिन की ऑटोबायोग्राफी 'प्लेइंग इट माई वे' रिलीज हो चुकी है। उनकी ये ऑटोबायोग्राफी सचिन के आलोचकों को पसंद नहीं आई थी। दरअसल उनके आलोचकों का कहना था कि इस ऑटोबायोग्राफी में सचिन के जीवन से जुड़े कई विवादास्पद पहलुओं को नहीं दिखाया गया है। अब इस तरह से देखें तो जाहिर सी बात है कि इस बार नई बायोपिक का उनके आलोचकों को जबरदस्त तरीके से इंतजार है। वह ये देखना चाहते हैं कि इस फिल्म में उनकी जिंदगी के किन पहलुओं को दिखाया गया है। क्या ये उनकी ऑटोबायोग्राफी से कुछ अलग हटकर होगी या नहीं।
पढ़ें इसे भी : फेमस क्रिकेटर्स और उनकी बीवियों की उम्र का फासला देखकर आप भी कहेंगे ‘अंधा होता है प्यार’Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk