क्रिकेट संबंधित मामलों पर राय जरूरी
कोलकाता में रविवार को बीसीसीआइ कार्यसमिति की बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच और सहयोगी स्टाफ चुनने के लिए बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर को अधिकृत किया गया है. BCCI ने क्रिकेट संबंधित सभी मामलों पर सलाहकार के रूप में तेंदुलकर, गांगुली और द्रविड़ की तिकड़ी की नियुक्ति की इच्छा जताई है. कार्यसमिति की बैठक में इस मामले पर दिग्गज खिलाडि़यों की मंजूरी लेने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि इन तीनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईंया प्रदान की है. जिसके चलते बोर्ड इंडियन क्रिकेट टीम के कोच, डायरेक्टर या फिर अन्य सपोर्टिग स्टाफ की नियुक्ति सहित सभी महत्वपूर्ण मामलों पर उनसे सलाह लेना चाहता है.

गांगुली को लेकर सस्पेंस

आपको बताते चलें कि, वर्ल्ड कप खत्म होते ही डंकन फ्लेचर का कांट्रैक्ट भी खत्म हो गया. जिसके बाद अब नए कोच की तलाश जारी है. हालांकि उनके स्थान पर नए कोच के रूप में गांगुली या फिर द्रविड़ को उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था. परंतु, सलाहकार के रूप में उनकी संभावित नियुक्ति से यह साफ हो गया है कि टीम इंडिया से जुड़े फ्लेचर या फिर रवि शास्त्री को जाना होगा. हालांकि, इस संबंध में अभी सलाहकार समिति या फिर सचिन, सौरव और राहुल के नाम की घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं की गई है.

डालमिया की पहली बैठक

BCCI अध्यक्ष पद संभालने के बाद जगमोहन डालमिया की यह पहली बड़ी बैठक थी. इसके साथ ही नव निर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर की भी यह पहली बड़ी बैठक थी. इस बैठक में बंगाल के दिवंगत युवा क्रिकेटर अंकित केसरी, झारखंड के गौरव कुमार और नेपाल तथा भारत में भूकंप से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk