तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। केरल में हाल ही में सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद से वहां तनाव बरकरार है। यहां पर इन दिनों जगह-जगह हिंसा भड़की है। पुलिस बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में ले चुकी है। कल शुक्रवार की रात को भी यहां कुछ इलाकों में हिंसा भड़क उठी। थलासेरी के विधायक और सीपीआई (एम) नेता ए एन शामसेर के घर पर रात 10.15 बजे बम फेंके गए। अडूर में माकपा के एक स्थानीय नेता की दो दुकानों और घर पर बम से हमला किया गया। इस हमले में सात लोगों के घायल हुए हैं।
शांति पूर्ण माहाैल को बिगाड़ने की कोशिश
पुलिस ने पीटीआई को बताया कि बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के थलासेरी के पास मदापेडिकायिल में शमसेर के घर पर बम फेंका। इसकी जांच की जा रही है। वहीं शमसेर ने भी मीडिया से कहा कि यह राज्य में हिंसा भड़काने की आरएसएस की साजिश थी। कुछ लोग राज्य में हिंसा पैदा करके यहां के शांति पूर्ण माहाैल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। यह हमला उस समय हुआ जब वामपंथी नेता सबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दक्षिणपंथी समूहों द्वारा घोषित हड़ताल पर बैठक कर रहे थे।
महिलाओं प्रवेश से अयप्पा देवता नाराज होंगे
बता दें कि केरल का सबरीमाला मंदिर हिंदू देवता अयप्पा को समर्पित है और उन्हें शाश्वत ब्रह्मचर्य माना जाता है। लंबे समय से 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर बैन लगा था लेकिन बीते सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने सभी महिलाअों के प्रवेश की अनुमति दी थी। इसके बाद से यहां महिलाएं मंदिर में प्रवेश की कोशिश में थीं लेकिन स्थानीय लोग इन्हें जाने से रोक रहे थे। परंपरा के अनुसार लोग महिलाओं के मासिक धर्म को बताते हैं। उनका कहना है कि महिलाओं के मंदिर में प्रवेश से अयप्पा देवता नाराज हो जाएंगे।
नए साल पर दो महिलाओं में मंदिर में एंट्री की
हालांकि हाल ही में महिलाओं को बड़ी सफलता मिली। कनकदुर्गा और बिंदु जिनकी उम्र 44 और 42 साल है इन्होंने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया। महिलाओं ने अपने इस कदम से सदियों से चली आ रही इस हिंदू परंपरा को तोड़ा है। इस दाैरान बीजेपी और हिंदू संगठनों द्वारा केरल में करीब पांच घंटों तक हिंसक विरोध प्रदर्शन चला। इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता और सीपीआई के बीच हिंसक झड़प हुई और काफी देर तक पथराव हुआ। वहीं पुलिस ने पानी और आंशू गैस के गोलों की सहायता से प्रोटेस्ट को कंट्रोल किया गया था।
इन दो महिलाओं ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश कर रचा इतिहास, आज भी तनाव बरकरार
सबरीमाला मंदिर : 11 महिलाओं ने ऐसे की प्रवेश की कोशिश, पंबा में तनाव व्याप्त
National News inextlive from India News Desk