जकार्ता (एएनआई)। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को जकार्ता में अपने इंडोनेशियाई समकक्ष रिटेनो मार्सुडी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इंडोनेशियाई प्रांत आचे और अंडमान व निकोबार द्वीपों के बीच व्यापार, पर्यटन और जनसंपर्क बढ़ाने पर सहमति जताई है। इंडोनेशिया के विदेश मंत्री मरसुदी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि एफएम जयशंकर और वह आचे और अंडमान व निकोबार के बीच संपर्क बढ़ाएंगे। जयशंकर चार से छह सितंबर तक इंडोनेशिया यात्रा पर हैं। बता दें कि विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की किसी आसियान देश में यह पहली यात्रा है।
पाकिस्तान खुलेआम दे रहा आतंकवाद को बढ़ावा, उससे बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं : विदेश मंत्री जयशंकर
फैशन के जरिए दोनों देशों के बीच आधुनिक साझेदारी
भारत और इंडोनेशिया में पिछले साल अंडमान व निकोबार और सुमात्रा के द्वीप के प्रांतों के बीच संपर्क बढ़ाने पर सहमति हुई थी। आचे सुमात्रा के उत्तरी छोर पर स्थित है। बाजार की व्यापक पहुंच के लिए दोनों देशों ने वर्ष 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार 50 अरब डॉलर रखने का लक्ष्य रखा है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए जयशंकर ने उम्मीद जताई कि फैशन के जरिए भी भारत और इंडोनेशिया के बीच आधुनिक साझेदारी होगी। विदेशमंत्री जयशंकर ने नौसैनिक मामलों के संयोजक मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) लुहुत बिनसार पंजैतन से भी क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा की।
International News inextlive from World News Desk