न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर सैटरडे को कोमा से बाहर आ गए. उनके मैनेजर आरोन क्ली ने यह जानकारी दी. राइडर को थर्सडे मॉर्निंग क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में एडमिट कराया गया था और उन्हें सांस लेने के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही थी. क्राइस्टचर्च के एक बार से निकलने के बाद राइडर पर अटैक हुआ था और उनके सिर तथा फेफड़ों में गंभीर चोट आई थी.

इस हमले में 2 लोगों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस ने कहा कि वे किसी और आरोपी की तलाश में नहीं हैं. हालांकि गवाहों ने कहा था कि हमले में 4 लोग तक शामिल थे और यह हमला किसी उकसावे के कारण नहीं लग रहा था.

क्ली ने कहा कि जेसी की हालत में इतना सुधार आया है कि अब वह कोमा से बाहर है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. जेसी होश में है और फैमिली से बातें कर रहा है. गवाहों ने बताया था कि राइडर पर मुक्कों और लातों से लगातार हमला किया गया था जिसके बाद वह लड़खड़ा रहे थे, उल्टी कर रहे थे और खून से सने हुए थे. क्ली ने बताया कि राइडर को हमले के बारे में कुछ भी याद नहीं है.

कैंटरबरी के खिलाफ सीमित ओवरों के मैच में वेलिंगटन की हार के दौरान राइडर के आउट होने के संदर्भ में क्ली ने कहा कि उसे याद है कि वह बिना खाता खोले आउट हुआ था.. इसके आगे उसे काफी कुछ याद नहीं है. राइडर जब होश में आए तो उनकी मां और उनकी गर्लफ्रेंड उनके साथ मौजूद थीं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk