ब्रुसेल्स (एएनआई)। फिनलैंड और स्वीडन के आवेदन पत्र फिनलैंड के एंबेसडर और नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग के स्वीडिश राजदूत ने एलायंस के ब्रुसेल्स मुख्यालय में भेजे थे। स्टोल्टेनबर्ग ने अनुरोधों का स्वागत करते हुए कहा कियह हमारी सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और एक अच्छा दिन है। नाटो में फिनलैंड ने एक ट्वीट में कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। आज फिनलैंड और स्वीडन ने एसजी @jensstoltenberg को #NATO सदस्यता के लिए आवेदन करने के लिए अपने देशों की रुचि व्यक्त करने वाले पत्र सौंपे है। साथ ही स्टोलटेनबर्ग ने नाटो के आवेदनों को एक ऐतिहासिक कदम बताया।
स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो के विस्तार पर हैं सभी सहमत
स्टोल्टेनबर्ग ने आवेदन प्राप्त करने के बाद कहा कि सहयोगी अब नाटो के लिए आपके रास्ते पर अगले कदमों पर विचार करेंगे। सभी सहयोगियों के सुरक्षा हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सभी सहयोगी नाटो के विस्तार पर सहमत हैं। हम सभी सहमत हैं कि हमें एक साथ खड़ा होना चाहिए। साथ ही कहा कि हम सभी सहमत हैं कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। पुतिन ने सोमवार को मॉस्को में कहा कि जहां तक नाटो का सवाल है। जिसमें गठबंधन के नए सदस्य- फिनलैंड, स्वीडन-रूस शामिल हैं। उसे उनको कोई दिक्कत नहीं है।
International News inextlive from World News Desk