यूक्रेन के रक्षा प्रवक्ता व्लादिस्लाव सेलेज़्नीओव ने कहा कि रूसी सैनिकों ने नौसैनिक अड्डे पर दो तरफ से बख्तरबंद गाड़ियों और ग्रेनेड से हमला किया.
उन्होंने बताया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के सैनिकों के एक जगह इकट्ठा किया और उनके अधिकारियों के हाथ बांध दिए.
रूस ने क्राईमिया के अधिकांश सैनिक ठिकानों को अपने नियंत्रण में ले लिया है और इस तरह इस प्रायद्वीप पर उसकी पकड़ मजबूत हो गई है.
फ़ियोडोसिया नौसैनिक ठिकाने पर मौजूद एक सैनिक ने रॉयटर्स को बताया कि वहां गोलीबारी की गई. साथ ही सैनिक ने इस बात की भी पुष्टि की कि इस नौसैनिक ठिकाने पर रूस का क़ब्ज़ा हो गया है.
रूसी झंडे
क्राईमिया की राजधानी सिम्फ़ेरोपोल में मौजूद बीबीसी संवाददाता मार्क लोवेन ने बताया कि फ़ियोडोसिया यूक्रेन के नियंत्रण वाला आख़िरी नौसैनिक ठिकाना था, जो पिछले कुछ समय से रूसी सैनिकों से घिरा हुआ था.
इससे पहले शुक्रवार को रूसी सैनिकों ने रातोंरात दो अन्य सैन्य ठिकानों पर हमला करके उन्हें अपने क़ब़्जे में ले लिया था.
इससे पहले इंटरफ़ैक्स न्यूज़ एजेंसी ने जानकारी दी थी कि यूक्रेन की 189 सैन्य इकाइयों और क्राईमिया के अन्य ठिकानों पर रूसी झंडे फहरा रहे थे.
यूरोप में नैटो के सैन्य कमांडर ने रविवार को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन की पूर्वी सीमा पर मौजूद रूसी सेनाएं मोलदोवा तक कार्रवाई करने में सक्षम हैं.
क्राईमिया में ताज़ा हालात यह हैं कि इसके कुछ हिस्सों में रविवार शाम से बिजली आपूर्ति बाधित है लेकिन अधिकारियों ने इसके लिए तकनीकी दिक़्क़तों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
International News inextlive from World News Desk