कुछ ऐसा हुआ
बुंदेलखंड में सागर जिले के चितौरा-बेरखेड़ी गांव का रहने वाला ये लड़का है नरेंद्र लोधी। वहीं रूस की इस अफसर का नाम है अनस्तस्था मिनिरोवा। दोनों एकदूसरे से तीन साल पहले गोवा में मिले थे। यहां नरेंद्र एक बीयर बार के काउंटर पर बतौर बार मैन काम करता था। बुधवार को नरेंद्र मिनिरोवा को लेकर अपर जिलाधिकारी दिनेश श्रीवास्तव के पास पहुंचा। यहां दोनों ने शादी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।
दोनों पहुंचे शादी के लिए
दोनों जब एकदूसरे के साथ डीएम ऑफिस में पहुंचे तो वहां मौजूद हर कोई दोनों को देखता ही रह गया। दोनों के बारे में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नरेंद्र और मिनिरोवा ने शादी के लिए आवेदन किया है। इसके लिए रूसी अफसर से उनका पासपोर्ट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए। वह सब उन्होंने दे दिए हैं। अब उनके सभी डॉक्यूमेंट्स की पहले जांच की जाएगी। उसके बाद शादी का रजिस्ट्रेश्ान किया जाएगा।
पढ़ें इसे भी : इंटरनेट पर हुए प्यार के बाद हांगकांग की लड़की आई राजस्थान, रचाई शादी बसाया घर
ये है एक बड़ा इत्तेफाक
वैसे कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं कि दोनों की मुलाकात किसी इत्तेफाक से कम नहीं है। कारण ये है कि मिनिरोवा रूस की रहने वाली हैं। वह रशियन पार्लियामेंट हाउस के इकोनॉमिस्ट डिपार्टमेंट की ऑफीसर हैं। वहीं नरेंद्र ने बताया कि जब दोनों ने एक दूसरे को समझना शुरू किया तो दोनों के सामने सबसे बड़ी समस्या आई भाषा की। ऐसे में जद्दोजहद शुरू की नरेंद्र ने। उन्होंने टूटी-फूटी इंग्लिश बोलनी शुरू की। इससे फिलहाल उनका काम चलने लगा था।
ऐसा चाहती हैं मिनिरोवा
इसके बाद जब मिनिरोवा वापस रूस लौंटी तो दोनों के बीच सोशल मीडिया ने पुल का काम किया। सिर्फ यही नहीं मिनिरोवा बीच-बीच में नरेंद्र से मिलने के लिए भारत भी आती रहीं। कुछ दिनों बाद उन्होंने नरेंद्र को मास्को भी बुलाया। फिलहाल अगस्त में दोनों पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी भी कर ली। अब मिनिरोवा नरेंद्र को अपने साथ मास्को ले जाना चाहती हैं। वह कहती हैं कि भारत और रूस में कोई खास अंतर नहीं लगता। हां, थोड़ा अंतर है क्लाइमेट का।
पढ़ें इसे भी : 114 साल की दुल्हन और 71 का दूल्हा, देखी है ऐसी शादी!
ऐसे हैं नरेंद्र
वैसे बता दें कि मिनिरोवा क्रिश्चियन हैं और नरेंद्र हिंदू हैं। दोनों का कहना है कि दोनों के धर्म अलग-अलग हैं, लेकिन उसका दोनों के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां एक और खास बात ये है कि नरेंद्र एक लो क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता हैं। इनके परिवार के लोग मजदूरी करते हैं। इनके अलावा इनके परिवार में मां-पिता और भाई-बहन हैं।